अक्षय कुमार ने CM शिवराज को दी जन्मदिन की बधाई, मुख्यमंत्री बोले-मेरे इस अभियान में आप भी आएं
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अक्षय कुमार फ़िल्मी दुनिया के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. अक्षय कुमार अक्सर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट साझा करते रहते हैं. वे चर्चित, लोकप्रिय और जानी-मानी हस्तियों के जन्मदिन की शुभकामनाएं भी प्रेषित करते हैं.
अक्षय कुमार चाहे राजनीति में नहीं है हालांकि उनके कई लोकप्रिय राजनेताओं के साथ बेहद अच्छे रिश्ते है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक अच्छा रिश्ता साझा करते रहते हैं. हाल ही में शिवराज सिंह के जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी.
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च को अपना 63वां जन्मदिन मनाया. शिवराज का जन्म 5 मार्च 1959 को मध्यप्रदेश के बुदनी में हुआ था. शिवराज सिंह ने अपना 63वां जन्मदिन ख़ास तरीके से मनाया. उन्होंने इस अवसर पर दिन की शुरुआत ‘एक पौधा रोज’ संकल्प के साथ पौधारोपण से की.
शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर से ढेर सारे ट्वीट किए. वहीं उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”आज जन्मदिन पर परिवार, संगठन और स्वच्छता सेवकों के साथ तीन अलग-अलग पौधे स्मार्ट पार्क में रोपित करने का सौभाग्य मिला. आप सभी का सहयोग मेरे लिए अभिनंदनीय है”.
आज जन्मदिन पर परिवार, संगठन और स्वच्छता सेवकों के साथ तीन अलग-अलग पौधे स्मार्ट पार्क में रोपित करने का सौभाग्य मिला। आप सभी का सहयोग मेरे लिए अभिनंदनीय है।#OnePlantADay https://t.co/dYqvJ6wPJb pic.twitter.com/epYEuQNy3L
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 5, 2022
वहीं एक अन्य ट्वीट में शिवराज ने लिखा था कि, ”आज मेरा जन्मदिन है तो मैं परिवार संग पौधारोपण करूंगा. आपसे अनुरोध है कि शुभ अवसर पर पौधा अवश्य लगायें. कोई भी शुभ अवसर तभी सार्थक होगा,जब हम प्रकृति से जुड़ेंगे. आइये, हम सब प्रण करें कि प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधरोपण अवश्य करेंगे. इसमें अप्रतिम सुख भी है और सार्थकता भी”.
मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मां नर्मदा की जयंती पर गत वर्ष मैंने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था और साथ ही लोगों से आह्वान किया था कि किसी भी शुभ अवसर पर पौधा अवश्य लगायें। मैं अपने इस संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधरोपण कर रहा हूं। #OnePlantADay
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 5, 2022
शिवराज सिंह के इस कार्य की सराहना अक्षय कुमार ने भी की. अक्षय कुमार ने साथ ही शिवराज को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी. हिंदी सिनेमा के ‘खिलाड़ी कुमार’ ने ट्वीट में शिवराज को टैग करते हुए लिखा कि, ”अपने शुभ दिन को मनाने का इससे बढ़िया तरीक़ा और क्या हो सकता है , हैप्पी बर्थडे शिवराज जी. आपका एक पौधा रोज लगाने का एक संकल्प हमारे प्लेनेट के जीवन में और खुशहाल वर्ष जोड़ सकता है”.
अपने शुभ दिन को मनाने का इस से बढ़िया तरीक़ा और क्या हो सकता है…Happy Birthday Shivraj ji. May your remarkable #OnePlantADay promise add lots of happy years to our planet’s life too 👏🏻 https://t.co/ssTmwqpsox
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2022
वहीं अक्षय से मिली जन्मदिन की शुभकामना और पौधारोपण कार्य के लिए मिली सराहना पर शिवराज ने भी जवाब दिया. मध्यप्रदेश के सीएम ने ट्वीट में लिखा कि, ”अक्षय कुमार जी, शुभकामना और उत्साहवर्धन के लिए हृदय से आभार. पर्यावरण संरक्षण के पावन ध्येय से 1 वर्ष पूर्व मैंने प्रतिदिन पौधरोपण का जो संकल्प लिया था, अब जनअभियान बन चुका है. पूरे प्रदेश में लाखों नागरिक इससे जुड़कर पौधरोपण कर रहे हैं. आप भी पावन उद्देश्य में सहभागी बनें”.
श्री अक्षय कुमार जी, शुभकामना और उत्साहवर्धन के लिए हृदय से आभार।
पर्यावरण संरक्षण के पावन ध्येय से 1 वर्ष पूर्व मैंने प्रतिदिन पौधरोपण का जो संकल्प लिया था, अब जनअभियान बन चुका है। पूरे प्रदेश में लाखों नागरिक इससे जुड़कर पौधरोपण कर रहे हैं। आप भी पावन उद्देश्य में सहभागी बनें। https://t.co/JqgBhGOfUN
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 5, 2022
शिवराज ने की थी अक्षय के कोरोना से जल्द ठीक होने की कामना…
बता दें कि अप्रैल 2021 में जब अक्षय कुमार कोरोना से संक्रमित हुए थे तब उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे और अक्षय के जल्द से जल्द ठीक होने की फैंस ने कामना की थी. वहीं शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर अक्षय के जल्द ठीक होने की बात कही थी. अक्षय ने अपने कोरोना असंक्रमित होने की जानकारी दी थी. वहीं मध्यप्रदेश के सीएम ने ट्वीट में लिखा था कि, ”अक्षय जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ”.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
वहीं आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के दौरान शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी की थी.