Bollywood

कबाली के सामने हुये शाहरुख, सलमान , सभी ढेर

1-30

इन फैन्स की भीड़ के पागलपन को देख कर आपने अंदाज़ा  तो लगा ही लिया होगा। लेकिन, फिर भी बताना तो बनता है। कबाली ने अपने रिलीज़ के एक ही दिन में 40 करोड़ रूपये की कमाई की है। ये वो 40 करोड़ है जिन्हें किसी बॉलीवुड की बड़े बैनर की फिल्म को कमाने में 5 दिन लगतें हैं। विशेषज्ञों का अंदाज़ा है कि इस पूरे सप्ताहांत यानि की वीकेंड में कबाली  120 करोड़ रूपये का धंधा कर लेगी।

3-15

इस रिकॉर्ड से कबाली अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फील्म बन गयी है। और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि फिल्म में कमियां नहीं है लेकिन रजनीकान्त के शानदार प्रदर्शन के पीछे ये साडी कमियां भी फीकी लग रही हैं। यह सिर्फ एक फीम नहीं बल्कि रजनीकान्त के फैन्स के लिए एक तज़ुर्बा सिद्ध हो रही है।

भारत में ही नहीं बल्कि मलेशिया में भी थलैवा का जलवा है मलेशिया ने इसे फिल्म नम्बर वन के नाम से नवाजा है। भारत में फिल्म के टिकट लोगो को बमुश्किल मिल पा रहे हैं। लोगों की रजनीकान्त के प्रति ऐसी दीवानगी ही दिखा देती है कि वो सच में सुपरस्टार हैं।

Previous page 1 2
Back to top button