रेलवे स्टेशन पर सोते थे अनुपम खेर, खाने तक के नहीं थे पैसे, इस डायरेक्टर ने बदल दी थी किस्मत
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर की गिनती हिंदी सिनेमा के शानदार कलाकारों में होती है. अनुपम खेर ने अपने फ़िल्मी करियर में कई तरह के किरदार अदा किए हैं. उन्होंने कॉमेडी किरदारों के साथ ही खलनायक की भूमिका भी अदा की है. वे सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह की भूमिकाओं में देखने को मिले है.
अनुपम खेर को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए 40 साल से भी अधिक का समय हो गया है. अनुपम खेर अब भी फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है. अनुपम खेर ने अपने काम से ख़ास और बड़ी पहचान बनाई है. उन्होंने अपने बेहतरीन काम से करोड़ों फैंस बनाए है. फ़िल्मी दुनिया में आने के बाद उनके दिन पूरी तरह से बदल गए थे.
दरअसल कभी अनुपम खेर भी एक आम आदमी की तरह जीवन जीया करते थे. बॉलीवुड में काम करके वे काफी लोकप्रिय हुए लेकिन उन्हें पहले कभी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष और कड़ी मेहनत करनी पड़ी. बताया जाता है कि फिल्मों में काम करने से पहले एक समय अनुपम के पास रहने तक के पैसे भी नहीं हुआ करते थे.
66 साल के अनुपम का जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला में 7 मार्च 1955 को हुआ था. उनके पिता एक कश्मीरी पंडित थे जो कि क्लर्क थे. उनके पिता का नाम पुष्करनाथ खेर था वहीं उनकी मां का नाम दुलारी खेर है. बताया जाता है कि जब अनुपम 9वीं कक्षा में पढ़ते थे तब से ही उन्हें फिल्मों में आने का चस्का लग गया था.
थोड़े बड़े होने पर अनुपम ने अपने इस सपने को जीना चाहा और वे शिमला से निकल पड़े. अनुपम ने अभिनय की बारीकियां राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से सीखी है. इसके बाद फिल्मों में काम करने के लिए वे मुंबई आ गए. हालांकि इस दौरान उन्होंने बुरे दिन भी देखें.
अनुपम खेर को उस समय समुद्र के किनारे और रेलवे स्टेशन पर सोकर गुजारना पड़ता था. फ़िल्मी दुनिया में नाम बनाने और काम पाने के लिए अनुपम को कड़े संघर्ष से गुजरना पड़ा. करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई समस्याएं आई हालांकि वे अपने काम में लगे रहे और अपने बेहतरीन काम से सफ़लता हासिल की.
अनुपम खुद कई बार इस बात का जिक्र कर चुके है कि फ़िल्मी करियर की शुरुआत के दौरान बहुत सी रातें उन्होंने रेलवे स्टेशन पर रहकर गुज़री. उस समय वे आर्थिक समस्या का भी सामना कर रहे थे. हालांकि एक दिन लोकप्रिय निर्देशक महेश भट्ट ने अनुपम को देखा और फिर उन्होंने अपनी फिल्म ‘सारांश’ में उन्हें काम करने का ऑफर दे दिया.
अनुपम की पहली हिट फिल्म ‘सारांश’ रही. लेकिन उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म ‘आगमन’ से हुआ था. महेश भट्ट के निर्देशन में बने फिल्म ‘सारांश’ 25 मई 1984 को प्रदर्शित हुई थी.
फिल्म में अनुपम के साथ सोनी राजदान, आलोकनाथ, मदन जैन, सुहास भालेकर, रोहिणी हट्टंगड़ी आदि नज़र आए थे. इस फिल्म के बाद अनुपम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार हिंदी सिनेमा में अच्छा काम करते गए.
किरण खेर से की शादी…
अनुपम के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर से शादी की थी लेकिन दोनों की कोई संतान नहीं हुई.