मिथुन की बांहों में दिखीं हेमा, एक्टर ने हाथ में लिया ‘ड्रीम गर्ल’ का हाथ, जमकर किया डांस, Video
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी फिल्मों से दर्शकों का ख़ूब दिल जीता है. मिथुन चक्रवर्ती बड़े पर्दे के साथ ही अब टीवी पर भी नज़र आ रहे हैं. हाल ही में शुरू हुए शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ में मिथुन दा जज की भूमिका में नजर आ रहे है. मिथुन दा के साथ शो में निर्देशक करण जौहर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी देखने को मिल रहे है.
शो में अक्सर अपनी दमदार प्रस्तुति से प्रतियोगी जजेस और जनता को हैरान कर देते है. हाल ही में शुरू हुआ यह शो हर किसी का दिल जीत रहा है. बता दें कि ‘हुनरबाज: देश की शान’ में फ़िल्मी सितारें भी मेहमान के रूप में आते रहते है. हिंदी सिनेमा की सदाबहार और ख़ूबसूरत अदाकारा हेमा मालिनी ने अब शो में शिरकत की है.
मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा रिश्ता साझा करते हैं. मिथुन दा हेमा का काफी सम्मान करते हैं और उन्हें काफी मानते हैं. जबकि हेमा भी मिथुन को काफी मानती हैं. जब दोनों कलाकार एक साथ ‘हुनरबाज’ के मंच पर देखने को मिले तो दोनों ने फैंस को कई यादगार पल भी दिए.
कलर्स टीवी पर आ रहे ‘हुनरबाज’ में हाल ही में हिंदी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ यानी कि हेमा मालिनी ने हिस्सा लिया. जल्द ही उनका एपिसोड टीवी पर प्रसारित होगा. हालांकि इससे पहले चैनल ने कुछ झलकियां दिखाई है जिसमें हेमा मालिनी मिथुन चक्रवर्ती के साथ डांस कर रही हैं.
कलर्स चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से एक प्रोमो वीडियो साझा किया है जिसमें हेमा और मिथुन को एक साथ थिरकते हुए देखा जा सकता है. दोनों दिग्गज़ कलाकारों को एक साथ देखना फैंस के काफी ख़ास रहा. वीडियो पर दोनों के फैंस ख़ूब पैर बरसा रहे हैं.
गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा में हेमा मालिनी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती और डांस से भी ख़ास पहचान बनाई है. डांस में हेमा जी को महारत हासिल है और वे हुनरबाज के मंच पर भी थिरकने वाली हैं. उनका साथ इस दौरान मिथुन दा देंगे. एक तरफ ड्रीम गर्ल हेमा जी तो एकतरफ हिंदी सिनेमा के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन दा होंगे.
गुलाबी रंग की सिल्क की ख़ूबसूरत साड़ी में हेमा बेहद ख़ूबसूरत नजर आ रही हैं. वे अपने सुपरहिट गाने ‘ड्रीम गर्ल’ में डांस कर रही हैं. इस दौरान मिथुन भी अपने जीत से उठकर आ जाते हैं और वे हेमा का हाथ अपने हाथों में लेकर डांस में उनका साथ देते हैं.
View this post on Instagram
मिथुन और हेमा का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस भी ख़ूब खुश हुए है. इस इंस्टा वीडियो को अब तक 34 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”वह वास्तव में ड्रीम गर्ल है”. वहीं फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी भी कमेंट किए.
‘शोले’ का सीन किया रीक्रिएट…
हेमा मालिनी ने मिथुन दा के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ का तांगे वाला सीन भी रीक्रिएट किया. वायरल वीडियो में हेमा मिथुन से कह रही है कि, हां बाबूजी कहां जाओगे. फतेहगढ़, रामगढ़ कहां जाना है बोलो. मिथुन तांगा देखने लगते है तो हेमा कहती है अरे पहले तांगा नहीं देखा क्या. इसके बाद वे मिथुन से कहती है कि बाबूजी अब तक मेरा नाम नहीं पूछा. इसके बाद मिथुन दा हेमा से पूछते है तुम्हारा नाम क्या है बसंती. तो हेमा कहती है बसंती. चलो बैठो.
View this post on Instagram