जब असल जिंदगी में ‘बसंती’ को ‘ठाकुर’ ने कर दिया था 2 बार प्रपोज, ‘वीरू’ ने ऐसे सिखाया था सबक
हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा हेमा मालिनी की ख़ूबसूरती पर एक जमाने में हर कोई फ़िदा था. आज भी उम्र के 8वें दशक में भी हेमा मालिनी की ख़ूबसूरती बरकरार है. 73 साल की उम्र को पार करने के बावजूद हेमा मालिनी की लोकप्रियता और ख़ूबसूरती में कमी नहीं आई है.
साल 1968 में हेमा मालिनी ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखे थे. राज कपूर की फिल्म से उनके फ़िल्मी करियर का आगाज हुआ था. फिल्म का नाम था ‘सपनों का सौदागर’. इस फिल्म के बाद हेमा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे लगातार सफ़लता की सीढ़ी चढ़ती गई और हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार हो गई.
हेमा मालिनी अपने हर एक अंदाज से फैंस के दिल जीत लिया करती थी. करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी थी हेमा ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की थी. शादीशुदा धर्मेंद्र पर हेमा का दिल आ गया था और फिर दोनों साल 1980 में विवाह बंधन में बंध गए थे.
चाहे हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की हो हालांकि उन पर हिंदी सिनेमा के और भी कई दिग्गज़ फ़िदा थे. फैंस तो हेमा की अदाकारी, डांस और ख़ूबसूरती को पसंद करते ही थे वहीं अभिनेत्री पर उनके दौर के कई लोकप्रिय अभिनेता भी जान छिड़कते थे. दिग्गज़ और दिवंगत अभिनेता संजीव कुमार भी हेमा को पसंद करते थे और उन्होंने अभिनेत्री के सामने अपने प्रेम का इजहार भी कर दिया था.
बता दें कि संजीव कुमार और हेमा मालिनी जैसे कलाकारों ने साल 1975 में आई हिंदी सिनेमा की ‘ब्लॉकबस्टर’ फिल्म ‘शोले’ में साथ काम किया था. इसके अलावा भी दोनों और कई फिल्मों में नज़र आए हैं. संजीव कुमार हेमा मालिनी से बहुत प्यार करते थे. वे हेमा से शादी करने के सपने भी देखते थे लेकिन अभिनेत्री ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया था.
जब संजीव कुमार और हेमा मालिनी ‘शोले’ में काम कर रहे थे तब तक धर्मेंद्र और हेमा के बीच के रिश्ते को लेकर खिचड़ी पकने लगी थी. इससे पहले संजीव ने हेमा के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रख दिया था. लेकिन हेमा ने संजीव का दिल तोड़ते हुए कहा था कि वे किसी और को चाहती हैं.
दोबारा किया प्रपोज…
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि फिल्म ‘शोले’ में संजीव कुमार ने ठाकुर, हेमा मालिनी ने बसंती और धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था. इसकी शूटिंग के दौरान एक बार फिर संजीव का दिल हेमा के लिए डोलने लगा और उन्होंने दोबारा हेमा मालिनी को प्रपोज कर दिया था.
जब धर्मेंद्र के कानों तक यह बात पहुंची तो वे इससे काफी गुस्सा हो गए थे और उन्होंने संजीव को सबक सिखाने का फ़ैसला लिया. धर्मेंद्र ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी के पास गए और उन्होंने रमेश सिप्पी से कहकर संजीव कुमार और हेमा के साथ वाले सभी सीन फिल्म से हटवा दिए. धर्मेंद्र जैसे बड़े अभिनेता के सामने रमेश सिप्पी ने ऐसा ही किया.
गौरतलब है कि धर्मेंद्र और संजीव के अलावा हेमा मालिनी पर जीतेन्द्र, राजकुमार, फिरोज खान जैसे मंझे हुए अभिनेता भी फ़िदा थे. हालांकि हेमा ने शादी धर्मेंद्र से की