इन 9 भारतीय हस्तियों के पीछे दीवाना रहा है रूस, मिथुन दा के लिए तो पागल रही हैं रशियन गर्ल्स
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध में रुस यूक्रेन से कई कदम आगे है. पूरी दुनिया दो धड़ों में बंट गई है. कोई रुस का समर्थन कर रहा है तो वहीं कोई यूक्रेन का. भारत भी रुस के काफी करीब है. दोनों देशों के बीच संबंध बेहद मधुर है. ऐसे में आज हम उन 9 भारतीयों के बारे में आपको बता रहे हैं जो रुस में बेहद लोकप्रिय हैं. तो चलिए शुरू करते है उन खुशकिस्मत भारतीय हस्तियों के बारे में जानना.
राज कपूर…
राज कपूर हिंदी सिनेमा में ‘शोमैन’ के नाम से भी जाने जाते हैं. राज कपूर एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे. अपना पूरा जीवन सिनेमा को देने वाले दिवंगत राज कपूर साहब को रूस में चाहने वालों की कमी नहीं है.
रूस के पूर्व राष्ट्रपति समेत कई बड़े नेता राज कपूर की फिल्मों के गाने गुनगुनाया करते थे. राज साहब की फिल्म श्री 420 में अच्छा ख़ासा कारोबार किया था.
महात्मा गांधी…
महात्मा गांधी को पूरी दुनिया में जाना जाता है. भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी को रूस में भी काफी पसंद किया जाता है. पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम लहराने वाले मोहनदास करमचंद गांधी की रूस में बड़ी सी प्रतिमा भी है. साल 1988 में गांधी जी एक भव्य प्रतिमा रूस के मॉस्को में लगाई गई थी.
जवाहरलाल नेहरू…
जवाहरलाल नेहरू आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री बने थे. जब नेहरू प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने रूस के साथ काफी अच्छे संबंध बनाए थे. नेहरू का रिश्ता हमेशा रूस के साथ काफी अच्छा रहा. गौरतलब है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को रूस ने सम्मान भी दिया है. रूस की राजधानी में नेहरू के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा गया है.
सत्य साईं बाबा…
सत्य साईं बाबा एक आध्यात्मिक गुरु थे. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सत्य साईं बाबा को काफी मानते थे और वे उनके गुरु थे. वहीं रूस के भी कई लोग सत्य साईं बाबा के अनुयायी है. बता दें कि रूस में कई स्थानों पर सत्य साईं बाबा के आध्यात्मिक केंद्र है. जबकि पुत्तरपट्टी (भारत) में जहां सत्य साईं बाबा का आश्रम था वहां रशियन क्वार्टर्स भी स्थित है. यहां पर रूस के लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है.
ऐश्वर्या राय बच्चन…
हिंदी सिनेमा की बेहद ख़ूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा ऐश्वर्या राय को चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. वहीं ऐश्वर्या को रूस में भी बहुत पसंद किया जाता है.
एक बार अभिषेक रूस में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और जब वहां के लोगों को यह बात पता चली कि ऐश्वर्या भी आने वाली है तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सेट के बाहर घंटों खड़े रहे थे.
मिथुन चक्रवर्ती…
रूस में हिंदी सिनेमा के कलाकारों में सबसे चर्चित और लोकप्रिय दिग्गज़ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती हैं. खासकर रूस की लड़कियां तो मिथुन दा के पीछे बहुत दीवानी हुईं.
मिथुन को रुस में साल 1982 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘डिस्को डांसर’ और इसके गानों से बड़ी लोकप्रियता हासिल हुई थी. भारत के साथ ही इस फिल्म ने रुस में भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था.
मिथुन कई बार रुस भी गए है जहां उन्हें देखते ही रुस के लोग उनसे मिलने के लिए दौड़े चले आते हैं. रुस में मिथुन दा को लाखों-करोड़ों की संख्या में चाहने वाले हैं.
विश्वनाथन आनंद, रवींद्रनाथ टैगोर और जुबीन मेहता…
इन भारतीय हस्तियों के अलावा रुस में विश्वनाथन आनंद, रवींद्रनाथ टैगोर और जुबीन मेहता जैसे लोग भी बेहद मशहूर हैं.