जया बच्चन को इस खास नाम से बुलाते हैं अमिताभ, फोन में भी इसी नाम से सेव है पत्नी का नंबर
‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन और दिग्गज़ अभिनेत्री जया बच्चन की शादी को 48 साल से भी अधिक समय हो गया है. दोनों का रिश्ता शादी के बाद से लगातार 48 सालों से बरकरार है. इस साल जून माह में दोनों की शादी को 49 साल पूरे हो जाएंगे. बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपनी सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ की रिलीज के बाद शादी के बंधन में बंध गए थे.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी साल 1973 में 3 जून को हुई थी. दोनों की शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी. फिल्म ‘जंजीर’ को लेकर टीम ने यह फैसला कर लिया था कि फिल्म सफ़ल रही तो सभी लंदन घूमन के लिए जाएंगे. फिल्म सुपरहिट हुई और सभी का लंदन जाना तय हुआ.
अमिताभ ने अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन को लंदन जाने के बारे में बताया तो उन्होंने पूछा कि उनके साथ और कौन-कौन जा रहे हैं तो बिग बी ने जया का भी नाम लिया. लेकिन हरिवंश राय ने बेटे से कहा कि दोनों बिना शादी के लंदन नहीं जाएंगे. ऐसे में झटपट दोनों ने शादी की और फिर लंदन गए.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शादी के बाद दो बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के माता-पिता बने. कपल की बेटी बड़ी है और बेटे अभिषेक छोटे हैं. अमिताभ और जया के बीच तब से लेकर अब तक वहीं प्यार, वहीं सम्मान बरकरार है. आज भी दोनों को एक साथ देखकर फैंस के चेहरे खिल उठते हैं.
अमिताभ और जया हिंदी सिनेमा के ऐसे सितारे है जिनकी चर्चा अक्सर होती रहती है. एक बार अमिताभ बच्चन ने अपने लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर पत्नी जया से जुड़ा एक बड़ा राज भी खोला था. दरअसल उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने फोन में जया का फोन नंबर किस नाम से सेव किया है.
बिग बी ने यह बड़ा राज उस समय खोला था जब वे हॉट सीट पर बैठे एक प्रतियोगी से बातचीत कर रहे थे. बातचीत के बीच अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उन्होंने अपने फोन में अपनी पत्नी जया बच्चन का फोन नंबर ‘जेबी’ नाम से सेव कर रखा है. ‘जेबी’ यानी कि जया बच्चन के नाम का शॉर्ट फॉर्म.
बता दें कि असल ज़िंदगी के साथ ही अमिताभ और जया की जोड़ी बड़े पर्दे पर भी जमी है. दोनों कलाकारों ने एक साथ शोले, जंजीर, अभिमान, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में काम किया है. दोनों की करीब-करीब सभी फ़िल्में दर्शकों द्वारा पसंद की गई है.