
Politics
29 लोगों समेत लापता हुआ भारतीय वायु सेना का विमान एंटोनोव-32
वहीं वायु सेना के प्रवक्ता का कहना था कि, ये विमान AN 32 रूस निर्मित है और इसे हम कुरियर सेवाओं के लिए इस्तेमाल करतें है। विमल में चालक दल के 6 सदस्य भी है और विमान से आखिरी संपर्क इसके चेन्नई से उड़ने के 15 मिनट बाद बनाया गया था
सेवानिवृत एयर मार्शल अनिल चोपड़ा जी का मानना है कि समुद्र में विमान को ढूँढना बहुत ही मुश्किल है लेकिन ऐसे में विमान की आखिरी स्थिति का ज्ञान काम को थोड़ा आसान जरूर बना देगा।