बॉलीवुड का वो स्टार जो अमिताभ बच्चन को भी करवाता था इंतज़ार, भड़कते हुए बिग बी ने किया था ऐसा हाल
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेहतरीन अभिनय का हर कोई फैन है. अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े नायक माने जाते हैं. मतलब कि अमिताभ के जैसा नायक आज तक हिंदी सिनेमा ने नहीं देखा. बीते 52 सालों से अमिताभ बच्चन फ़िल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन में लोग अभिनय के एक पूरे संस्थान को देखते हैं. 52 सालों का बेहतरीन करियर. इसमें न जाने कितन किरदार उन्होंने अदा किए हैं. हर एक किरदार से फैंस का दिल जीत लिया. न केवल भारत में सिनेमाप्रेमियों के दिलों में ख़ास पहचान बनाई बल्कि दुनियाभर में उनके फैंस फैले हुए हैं.
अमिताभ बच्चन को केवल उनके अभिनय ने ही ‘सदी का महानायक’ नहीं बनाया है बल्कि उनकी इस महान उपलब्धि में उनकी हर एक चीज शामिल है. उनका व्यवहार, उनका हर उम्र वर्ग के लोगों को सम्मान देना, उनकी शख़्सियत और अनुशासन इन सब चीजों से मिलकर बने हैं अमिताभ बच्चन.
यह बात जगजाहिर है कि अमिताभ बच्चन समय के बेहद पाबंद है. अमिताभ ने समय की बहुत कद्र की है और तब ही तो आज उम्र के 80 साल पूरे करने की ओर बढ़ रहे अमिताभ बच्चन फिल्मों में अब भी सक्रिय है. आज के युवाओं में वे निरंतर जोश भरने का काम कर रहे हैं. उनके अनुशासन की हर कोई मिसाल देता है. हालांकि बॉलीवुड का एक सुपरस्टार वो भी उम्र में बिग बी से करीब 20 साल छोटा होने के बावजूद उन्हें सेट पर इंतज़ार करवाया करता था.
जिस स्टार की हम आपसे बात कर रहे है वो है 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा. गोविंदा और अमिताभ बच्चन ने साथ में भी काम किया है लेकिन जब गोविंदा को यह ख़बर लगी थी कि वे अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे है तो वे थोड़े से डर गए थे और मुसीबत में पड़ गए थे.
दरअसल बात यह है कि गोविंदा को सेट पर समय से न पहुंचने का डर था. बात है साल 1998 की. इस दौरान एक फिल्म आई थी ‘बड़े मियां छोटे मियां’. इस फिल्म में अमिताभ और गोविंदा ने साथ में काम किया था. दोनों की यह फिल्म हिट रही थी. इसकी शूटिंग के दौरान गोविंदा लेट आते थे और वे बिग बी को इंतज़ार करवाया करते थे.
जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब गोविंदा और भी कई फिल्मों में काम कर रहे थे ऐसे में वे लेट हो जाते थे. अपने एक साक्षात्कार में गोविंदा ने इस पर बात करते हुए कहा था कि, ”जब मुझे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मिली तो मैं डर गया. लोग मुझे ये बोलकर डराने लगे थे कि वो हमेशा वक्त पर आते हैं. मैंने कहा कि, इतनी फिल्में कर रहा हूं, मैं तो वक्त पर आ ही नहीं सकता”.
गोविंदा ने बताया था कि, ”अमिताभ जी से मैंने कहा कि आप ख्याल रखिएगा कि, मुझे लेकर कोई सवाल न उठे. उन्होंने मुझसे कहा कि फोन करके बता देना कि आप किस वक्त आ रहे हो. मुझे इससे प्रॉब्लम नहीं है, बाकी लोगों को क्या प्रॉब्लम है, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. मैंने वो फिल्म ये कहकर साइन की थी’.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सेट पर पहुन्ह्ने से पहले गोविंदा अमिताभ बच्चन को फोन करते थे. गौरतलब है कि अमिताभ और गोविंदा ने इस फिल्म के अलावा और भी फिल्मों में साथ काम किया है.