सलमान खान को देखते ही रोने लगी लड़की, स्टेज के सामने जोर-जोर से चिल्लाई, देखें Video
हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता सलमान ख़ान (Salman Khan) को पसंद करने वाले पूरी दुनिया में मौजूद है. सलमान खान की लोकप्रियता का अंदाजा भी लगाना मुश्किल है. सलमान खान ने अपनी अदाकारी से करोड़ों लोगों का दिल जीता है. बीते 33 सालों से सलमान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है.
कुछ दिनों पहले सलमान खान दबंग टूर के लिए दुबई पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने कई गानों पर प्रस्तुति दी थी वहीं एक बार फिर से सलमान खान ने दुबई का रुख किया है. हाल ही में अभिनेता दुबई एक्सपो में पहुंचे. एक्टर ने सोशल मीडिया पर भी बुर्ज ख़लीफ़ा को निहारते हुए तस्वीरें पोस्ट की थी.
सलमान जब दुबई एक्सपो में पहुंचे तो फैंस की भारी भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ी थी. हालांकि एक महिला फैन सलमान के लिए ख़ूब पागल दिखाई दी. वो सलमान को देखकर सुध-बुध खो बैठी और रोने लगी. सलमान की रोती हुई महिला फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
मंच पर ही एक लड़की जोर-जोर से रोने और चिल्लाने लगी. वो सलमान से मिलने के लिए बेकरार दिखीं. लेकन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया. लड़की सलमान से मिल नहीं सकी. उसके दिल में सलमान खान के लिए प्यार साफ़ झलक रहा था वहीं यह वीडियो भी सब कुछ बयां कर रहा है.
वीडियो में आप सुन सकते है कि महिला फैन रोते हुए सलमान से मिलने की जिद पर अड़ी हुई है. वो बार-बार कह रही है कि, ‘मैं सिर्फ सलमान सर के लिए आई हूं…’ लेकिन तब उन्हें सुरक्षाकर्मी रोक देते हैं. यह जानकारी सामने नहीं आई है कि बाद में उस लड़की का सलमान खान से मिलना हुआ या नहीं. वहीं शो को होस्ट कर रहे मनीष पॉल कहते हैं कि, ‘मैं बिल्कुल सलमान सर से आपको मिलवाऊंगा…भाई देखें इन्हें ये बेहोश ना हो जाएं’.
जानकारी के मुताबिक़, सलमान के इस हालिया कार्यक्रम का नाम ‘दबंग रीलोडेड’ रखा गया था. सलमान के साथ इस कार्यक्रम में मनीष पॉल, आयुष शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, गुरु रंधावा, पूजा हेगड़े, दिशा पाटनी और सईं मांजरेकर आदि भी नज़र आए. कार्यक्रम में सलमान के अलावा अन्य स्टार्स ने भी प्रस्तुति दी.
View this post on Instagram
बात सलमान खान के वर्कफ़्रंट की करें तो सलमान की आगामी फिल्म का नाम ‘टाइगर 3’ है. सलमान खान की यह फिल्म इस साल रिलीज होने की उम्मीद है. एक बार फिर से बड़े पर्दे पर इस फिल्म की मदद से सलमान की जोड़ी अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ जमेंगी. हाल ही में दोनों कलाकारों ने इसके अंतिम हिस्से की शूटिंग दिल्ली में खत्म की थी.