Breaking news

नई Maruti WagonR लॉन्च: शानदार लुक में बस इतनी है कीमत, मिलेगा सीएनजी वैरियंट भी

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार मारुति वैगनआर को बिना शोर किए अपडेट किया और बिना शोर किए धीरे से भारतीय बाजार में लॉन्च भी कर दिया है। हाल में इस गाड़ी की कुछ फोटो और डिटेल्स लीक हुई थीं, लेकिन अब इस पर से पूरी तरह पर्दा उठ चुका है।

नई मारुति वैगनआर फेसलिस्ट (Maruti WagonR facelift) में इंजन, इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक में कई बदलाव हुए हैं। नई वैगनआर में ज्यादा माइलेज के साथ ही ढेर सारे नए फीचर्स और डुअल टोन कलर ऑप्शन है। वैगनआर फेसलिफ्ट का सीएनजी मॉडल भी लॉन्च हुआ है।

कीमत और वेरिएंट्स

मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार वैगनआर के अपडेटेड मॉडल 2022 मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट को 5,39,500 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। पुराने मॉडल की कीमत 5.16 लाख रुपये से शुरू होती है। नई वैगनआर फेसलिफ्ट को LXi, VXi, ZXi, ZXi+ और ZXi+ Dual-Tone जैसे ट्रिम लेवल के 13 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

CNG वैरिएंट भी मौजूद

वैगनआर फेसलिफ्ट के LXI S CNG, LXI S-CNG Tour H3 और VXI S-CNG जैसे 3 सीएनजी वेरिएंट्स भी हैं, जिनकी कीमत 6.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।

नई वैगनआर की माइलेज ज्यादा

2022 न्यू मारुति वैगनआर को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनकी माइलेज भी पुरानी वैगनआर के मुकाबले ज्यादा है।

जहां वैगनआर फेसलिफ्ट के 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की माइलेज 16 फीसदी बढ़कर 25.19 kmpl की हो गई है, वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल की माइलेज 19 फीसदी बढ़कर 24.43 kmpl हो गई है। नई वैगनआर फेसलिफ्ट सीएनजी की माइलेज अब 34 Km/KG की हो गई है

नई वैगनआर में सेफ्टी पर खास ध्यान

इस बार वैगनआर में सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है। गाड़ी में डुअल एयरबैग मिलेंगे, जो अब अनिवार्य हो चुके हैं. वहीं रीयर पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, चाइल्ड प्रूफ रीयर डोर लॉक, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए है

टैक्सी सेगमेंट और मंथली सब्सक्रिप्शन का ऑफर 

नई मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट को कंपनी ने पैसेंजर टैक्सी सेगमेंट में भी पेश कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने 2022 वैगनआर फेसलिफ्ट को मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी देने का फैसला किया है। इसके सब्सक्रिप्शन प्लान 12,000 रुपये से शुरू होते हैं।

12,300 रुपये की मंथली सब्सक्रिप्शन में रजिस्ट्रेशन, सर्विस और मेंटेनेंस के साथ ही इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस की भी सुविधा दी जा रही है। ऐसे में जो लोग वैगनआर फेसलिफ्ट को खरीदने की बजाय सब्सक्रिप्शन बेसिस पर लेकर टैक्सी के रूप में चलाना चाहते हैं, उन्हें भी काफी फायदा हो सकता है।

Back to top button