स्टार्स की अंतिम इच्छा: कोई मेकअप के साथ जाना चाहता था आखिरी सफर पर तो कोई गुपचुप
फ़िल्मी कलाकार फ़िल्मी पर्दे पर हो या आम ज़िंदगी में हो उनका जीवनकाल हमेशा चर्चा में बना रहता है. कई चीजों को फ़िल्मी कलाकार लाख छिपाने की कोशिश करते है लेकिन इसके बावजूद वे चीजें सामने निकलकर आ जाती है.
ऐसे में आज हम आपको कुछ दिवंगत फ़िल्मी सितारों की आख़िरी इच्छा के बारे में बताने जा रहे है जो कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को दी थी. तो आइए ऐसे स्टार्स और उनकी आख़िरी इच्छा के बारे में आपको बताते हैं. ख़ास बात यह है कि इन स्टार्स की अंतिम इच्छा उनके परिवार वालों ने उनकी मौत के बाद पूरी भी की थी.
स्मिता पाटिल…
स्मिता पाटिल एक बेहतरीन अदाकारा थीं. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था. महज 31 साल की कम उम्र में ही स्मिता पाटिल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 17 अक्टूबर 1935 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मीं स्मिता का निधन 13 दिसंबर 1986 को हो गया था.
बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के कुछ दिनों बाद वे दुनिया से चल बसी थी. उनकी आखिरी इच्छा थी कि जब वे अंतिम सफर पर निकले तो सुहागिन की तरह निकले और ऐसा ही किया भी गया था. उनके मेकअप मैन दीपक सावंत ने भी इस संबंध में ख़ुलासा किया था.
राजेश खन्ना…
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना अपने करोड़ों चाहने वालों के बीच ‘काका’ के नाम से लोकप्रिय थे. राजेश खन्ना के जैसा स्टारडम न ही उनके पहले किसी और कलाकार को हासिल हुआ और न ही उनके बाद.
राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता रहे. ‘काका’ ने अपने जीवनकाल में खूब्स शोहरत हासिल की थी. बताया जाता है कि राजेश खन्ना का कैंसर के कारण जुलाई 2012 में निधन हो गया था. उनके निधन से फैंस को बहुत बड़ा सदमा लगा था.
राजेश खन्ना ने अपने परिवार को और दामाद अक्षय कुमार को अपनी अंतिम इच्छा के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वह एक सुपरस्टार की तरह जिये और मरने के बाद भी उनकी अंतिम यात्रा सुपरस्टार की ही तरह ही निकलना चाहिए.
निधन के बाद राजेश खन्ना की अंतिम यात्रा सुपरस्टार की तरह ही निकली थी. जिस वाहन में उनका पार्थिव शरीर रखा गया था उसे सफ़ेद फूलों से सजाया गया था. उनकी अंतिम यात्रा में लाखों की संख्या में लोग उमड़े थे.
राजकुमार…
राजकुमार एक ऐसे अभिनेता थे जिनकी अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी का हर कोई दीवाना रहा. दिग्गज़ अभिनेता राजकुमार की रौबदार आवाज भी दर्शकों को ख़ूब पसंद आती थीं. साल 1996 में 69 साल की उम्र में राजकुमार का निधन गले के कैंसर के कारण हो गया था. उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके अंतिम संस्कार के बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी जाए.
राजकुमार ने निधन से एक दिन पहले अपने बेटे से यह बात कही थी. ऐसे में चुपचाप उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. वे नहीं चाहते थे कि उनके अंतिम संस्कार में लोग इकट्ठा हो या भीड़ उमड़े.
घनश्याम नायक…
घनश्याम नायक को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कॉमेडी शो से बड़ी और खास पहचान मिली थी. घनश्याम इस शो में नट्टू काका की भूमिका अदा करते थे. घनश्याम का हंसता-मुस्कुराता हुआ चेहरा और मिलनसार व्यक्तित्व हर किसी को पसंद आता था. उनका 3 अक्टूबर 2021 को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के कारण निधन हो गया था.
टीवी धारावाहिक के साथ ही कई फिल्मों में काम करने वाले घनश्याम की अंतिम इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार मेकअप के साथ हो और परिवार ने ऐसा किया भी था.
अनीता गुहा…
अनीता गुहा को साल 1975 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म जय संतोषी मां से ख़ास पहचान मिली थी. 75 साल की उम्र में अनीता का साल 2007 में निधन हो गया था. बताया जाता है कि उनकी आख़िरी इच्छा यह थी कि जब वे अंतिम सफ़र पर जाए तो मेकअप के साथ जाए.