मां नहीं बन पा रही थी पत्नी, फिर पति ने अपनाई यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ
शादी के बाद मां बनना तो हर स्त्री चाहती है। वहीं पति भी ये सुख चाहता है कि वो भी जल्द से जल्द पिता बन जाए। हालांकि कई बार ये मुमकिन नहीं हो पाता है। इसका कारण आजकल ऐसी बीमारियां भी हैं जो महिलाओं को गर्भ धारण करने से रोक देती हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ था रैच और टॉम सुलिवन के साथ जो शादी के कई साल बाद भी माता-पिता नहीं बन पा रहे थे। हालांकि पत्नी की बीमारी पता लगने के बाद पति ने हार नहीं मानी और साल भर के अंदर ही कमाल हो गया।
पत्नी को थी ये गंभीर बीमारी
टॉम और रैच की शादी कई साल पहले हुई थी। दोनों ही बच्चा चाहते थे और इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार भी थे। इसके बाद उनके सामने दिक्कत पेश आई। दरअसल टॉम की पत्नी को गर्भधारण नहीं हो रहा था।
शुरुआत में तो उन्होंने इसको सामान्य समस्या समझा लेकिन जब कई साल के बाद भी ऐसा नहीं हो सका तो दोनों ने डॉक्टर को दिखाने का मन बनाया। अस्पताल में डॉक्टर ने टेस्ट किए तो रिपोर्ट में बीमारी निकली। रैच को पीसीओडी नामक गंभीर हार्मोन की बीमारी थी जिसकी वजह से वो प्रेग्नेंट ही नहीं हो पा रही थी।
पति ने नहीं मानी हार, किया ये काम
View this post on Instagram
पीसीओडी की समस्या की वजह से महिलाएं प्रेग्नेंट नहीं हो पाती हैं। ये बात टॉम को भी पता थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अस्पताल का चक्कर लगाने के बजाय उन्होंने घर पर ही अपनी पत्नी को ठीक करने की ठानी। इसके लिए उन्होंने पत्नी रैच का खान-पान सुधारने के बारे में विचार किया और अगले दिन से ही उन्होंने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया।
View this post on Instagram
रैच को उन्होंने अपने हाथों से ही घर का खाना खिलाना शुरू किया। उनकी डाइट से सारी अनहैल्दी चीजों को हटा दिया। टॉम ने ताजे फलों से लेकर सब्जियों तक को पत्नी की डाइट में शामिल किया।
View this post on Instagram
हार्मोन को संतुलित करते हुए फर्टिलिटी कैसे बूस्ट की जाए इसका ध्यान रखा। ये सारी रेसिपी टाॅम ने अपने इंस्टा अकाउंट में भी शेयर की हैं। उनकी पत्नी फ्लाइट अटेंडेट हैं ऐसे में टॉम ने उनको ऐसी चीजें टिफिन में देनी शुरू कीं जो ट्रैवल करते वक्त भी लंबे वक्त तक फ्रेश रहें।
एक साल में ही हो गया कमाल
रैच और टॉम की ये हैल्दी जर्नी पूरे एक साल तक चलती रही। हालांकि इस दौरान कई तरह की दिक्कतें भी आईं। इसके बाद भी दोनों निराश नहीं हुए। बेबी प्लान करने की वजह से कई बार परेशानियां भी होती हैं लेकिन उन्होंने सारी परेशानियों से पार पा लिया। फिर साल भर बाद जो हुआ वो सुनकर आप भी यकीन नहीं करेंगे।
View this post on Instagram
टॉम की मेहनत रंग लाई और पीसीओडी जैसी समस्या से जूझ रही रैच बिना किसी दवाइयों के ही मां बन गई। रैच ने अपने इंस्टा अकाउंट में इसकी जानकारी भी दी। दोनों के वीडियो उन लोगों को प्रेरित कर रहे हैं जो किसी मेडिकल समस्या से जूझ रहे हैं और दो से तीन होना चाहता हैं। ऐसे लोगों के लिए ये कपल एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं।