Bollywood

इस वजह से बार-बार अमेरिका के चक्कर लगाती थीं श्रीदेवी, मौत के बाद खुला राज

श्रीदेवी की गिनती हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में होती है. आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्हें सिनेमा प्रेमी कभी भूल नहीं सकते हैं. पूरी दुनिया में श्रीदेवी को पसंद करने वाले लोग मौजूद हैं. बताया जाता है कि श्रीदेवी जब महज 4 साल की थी तबसे ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.

sridevi

श्रीदेवी ने फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने ढेरो दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया था. एक मुख़्य अभिनेत्री के रूप में उनके करियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से ही हुई थी. बाद में उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे और अपने बेहतरीन अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया.

sridevi

श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा में वो मुकाम हासिल किया था जो और कोई अदाकारा हासिल नहीं कर पाई. श्रीदेवी के अभिनय का जवाब किसी के भी पास नहीं था. वहीं उनके नृत्य का भी हर कोई कायल रहा. जबकि वे ख़ूबसूरत भी बहुत थीं. इन सब चीजों ने मिलकर उन्हें हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार बना दिया था.

sridevi

श्रीदेवी ने 80 और 90 के दशक में ख़ूब लोकप्रियता हासिल की. इस दौरान उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गज़ कलाकारों के साथ काम किया. वहीं वे खुद भी एक दिग्गज़ अदाकारा कहलाई. फैंस श्रीदेवी के अभिनय और डांस के साथ ही उनकी ख़ूबसूरती पर भी जान छिड़कते थे.

लेकिन आपको यह जानकर झटका लग सकता है कि ख़ूबसूरती को बरकरार रखने या और अधिक ख़ूबसूरत दिखने के लिए श्रीदेवी अक्सर प्लास्टिक सर्जरी करवाती थीं.

sridevi

बताया जाता है कि श्रीदेवी अपनी ब्यूटी को लेकर बेहद कॉन्सियस थी. वे समय-समय पर प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती थीं. वे ऐसा खुद को जवान बनाए रखने के लिए करती थीं. जानकारी के मुताबिक, 29 प्लास्टिक सर्जरी करवाने वाली श्रीदेवी ने आख़िरी सर्जरी अपनी मौत से कुछ दिनों पहले ही करवाई थी.

sridevi

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी अक्सर अमेरिका के साउथ कैरोलिना में प्लास्टिक सर्जरी करवाने जाती थी. एक बार उनकी होंठ की एक सर्जरी बिगड़ गई थे और उनके होंठ का शेप भी बदल गया था. ऐसे में उन्हें डॉक्टर्स ने डायट पिल्स लेने की सलाह दी थी.

बेटियों की भी करवाई थी सर्जरी…

sridevi

श्रीदेवी न केवल खुद की सर्जरी करवाती थी जबकि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों जान्हवी कपूर और खुशी कपूर की सर्जरी भी करवाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि श्रीदेवी खूबसूरती को बरकरार रखने के ख़ूब इलाज करवाती थीं.

श्रीदेवी ने लिए था इन चीजों का ट्रीटमेंट…

sridevi

जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी ने लेजर स्किन सर्जरी, सिलिकोन ब्रेस्ट करेक्शन, बोटोक्स एंड ऑक्सी पील, फेस लिफ्ट अप्स, बॉडी टकिंग आदी ट्रीटमेंट लिए थे. इतना यही नहीं इस दिवंगत अदाकारा ने टमी के एक्स्ट्रा फैट को भी इलाज की मदद से कम करवाया था. इसके साथ ही अभिनेत्री इन्हें बरकरार रखने के लिए एंटी एजिंग दवाइयां भी लेती थीं.

sridevi

हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत श्रीदेवी ने 20 साल की उम्र में फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से रखे थे. साल 1983 में आई यह फिल्म हिट रही थी. इसमें श्रीदेवी ने दिग्गज़ अभिनेता जितेंद्र के साथ काम किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

sridevi

श्रीदेवी का महज 54 साल की उम्र में 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था उनके निधन से हर किसी को बड़ा सदमा लगा था. वे दुबई में एक शादी में शामिल होने के लिए गई थी और वहां एक होटल के बाथरुम में बाथटब में डूबने से उनका निधन हो गया था. उनकी मौत का कारण सर्जरियों को भी माना जाता है.

sridevi

Back to top button