शादी के बाद इसलिए मां नहीं बनना चाहती थीं अमृता सिंह, सैफ ही थे इसकी वजह
अमृता सिंह 80 और 90 के दशक की एक जानी-मानी अदाकारा हैं. अमृता सिंह अब फिल्मों में काम नहीं करती है लेकिन उनकी लोकप्रियता अब भी बरकरार है. 64 साल की अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 को पाकिस्तान के हदाली में हुआ था. अमृता ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम साल 1983 में रखे थे.
अमृता सिंह की पहली फिल्म ‘बेताब’ थी. इस फिल्म में उन्होंने दिग्गज़ अभिनेता सनी देओल के साथ काम किया था. यह अमृता के साथ ही सनी की भी पहली फिल्म थी. इसके बाद अमृता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अमृता ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है और वे हिंदी सिनेमा की शानदार अदाकाराओं में शुमार हुई.
अमृता अपनी फिल्मों को लेकर अपनी निजी ज़िंदगी से भी खूब सुर्ख़ियों में रही. बताया जाता है कि सनी देओल संग पहली ही फिल्म में काम करने के दौरान अमृता उन्हें अपना दिल दे बैठी थी. दोनों साथ काम करने के दौरान एक दूजे को पसंद करने लगे थे लेकिन जब अमृता को यह बात पता चली थी कि सनी शादीशुदा है तो दोनों का रिश्ता टूट गया था.
सनी देओल से अलग होने के बाद अमृता सिंह का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री से जुड़ा था. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगे थे और दोनों अपने रिश्ते में बेहद गंभीर भी थे. दोनों कलाकारों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन रिश्ता शादी के मंडप तक भी पहुंचा.
आगे जाकर अमृता सिंह का अफेयर विनोद खन्ना से भी रहा. लेकिन उन्हें सच्चा प्यार सैफ अली खान के रूप में मिला. वो बात अलग है कि शादी के 13 सालों के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. सिख धर्म से संबंध रखने वाली अमृता ने साल 1991 में खुद से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी कर ली थी.
शादी के बाद सैफ और अमृता दो बच्चों बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान के माता-पिता बने. लेकिन आपको बता दें कि कभी अमृता मां नहीं बनना चाहती थीं. एक साक्षात्कार में अमृता से सवाल किया गया था कि, ”क्या घर चलाना फुल टाइम जॉब है?” जवाब में उन्होंने कहा था कि, ”उनके पास बेहतरीन स्टाफ है इसीलिए उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है”.
अभिनेत्री ने आगे बच्चे पैदा करने की प्लॉनिंग पर कहा था कि, ‘सैफ और मैं कुछ और साल तक अभी कोई प्लॉनिंग नहीं करना चाहते. मैं इतनी जल्दी सैफ को बांधना नहीं चाहती. वो जवान है और उनका करियर अभी शुरू हुआ है”.
अमृता से जब यह सवाल किया गया था कि, ”क्या आपको लगता है कि,अभिनेता सैफ अली खान पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है? क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि, अब सैफ पहले से ज्यादा जिम्मेदार हो गए हैं?” तो अभिनेत्री ने कहा था कि, ”सैफ कभी गैर जिम्मेदार नहीं थे. बात सिर्फ इतनी थी कि, बॉम्बे में उन्हें कोई समझता नहीं था”.
अपनी बात जारी रखते हुए अमृता सिंह ने बताया था कि, ”सैफ शांत स्वभाव के थे, जिससे उनके प्रोड्यूसर्स को लगता था कि, वह कोई भी काम सही से नहीं कर सकते थे. इसलिए वह सैफ को काम देने में कोई रुचि नहीं दिखाते थे”.