Trending

इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में आतंकियों को तोप से उड़ाया, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो – देखें

जेरूशलम – इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में इस्लामवादी समूह हमास के एक ठिकाने को निशाना बनाकर सैकडों आतंकियों को मार गिराया है। इजरायली सेना ने आपने बयान में कहा कि, टैंक से दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास आतंकी समूह से जुड़े एक ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ये हमला दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के निकट की सैन्य यूनिट की प्रेक्षण चौकी पर पांच बार किया गया। Israel strikes Gaza after missile attack.

मिसाइल दागे जाने के बाद इजरायल ने किया गाजा पर हमला :

फिलिस्तीनी क्षेत्र से सीमा पार मिसाइल दागे जाने के कुछ घंटों बाद ही इजरायल की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में इस्लामवादी समूह हमास के एक ठिकाने को निशाना बनाकर पांच बार मिसाइल दागी। बता दें की इस्राइल और हमास के बीच 2008 के बाद से 3 जंग हो चुकी हैं। इनमें आखिरी जंग 2014 में हुई थी, जिसके बाद से दोनों के बीच संघर्षविराम है। लेकिन, संघर्ष-विराम के बावजूद इजरायल पर सीमापार से रॉकेट और मिसाइलों से हमले होते रहते हैं।

इजरायल-फिलिस्तीन में क्यों है दुश्मनी :

गाजा पट्टी मिस्र और इसरायल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। फिलिस्तीन में अरबी और मुस्लिमों की संख्या ज्यादा है। इसपर इजरायल विरोधी आतंकवादी समूह ‘हमास’ का शासन है। साल 1947 में UN द्वारा फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिये जाने के बाद से ही फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संर्घष जारी ।है गाजा पट्टी जो इजराइल की स्थापना के समय से ही इजरायल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण बना हुआ है। जून 1967 की जंग में इजरायल ने फिर से गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया।

क्या है गाजा पट्टी और इसके पीछे की पूरी कहानी :

इजरायल ने इसके बाद से 25 सालों तक गाजा पट्टी पर कब्जा कर रखा। लेकिन दिसंबर 1987 में गाजा के फिलिस्तीनियों के बीच दंगों और हिंसक झड़प के कारण विद्रोह भड़क गया और समझौते के मुताबिक सेना हटानी पड़ी। जून 2007 में हमास ने एक बार फिर गाजा पट्टी पर कब्जा किया। साल 2007 के अंत में इजरायल ने गाजा पट्टी को दुश्मन क्षेत्र घोषित कर दिया और गाजा पर कई प्रतिबंध लगते हुए बिजली कटौती, भारी प्रतिबंधित आयात और सीमा को बंद कर दिया।

देखें वीडियो –

Back to top button