PoliticsTrending

सिंगापुर में रहने वाली लालू यादव की ये बेटी है सबसे खूबसूरत, लुक्स में हीरोइनों को देती है टक्कर

राष्ट्रीय जनता दल बिहार की वो पार्टी है जिसको लालू प्रसाद यादव ने अपनी मेहनत से अलग मुकाम पर खड़ा किया। लालू यादव फिलहाल काफी चर्चा में चल रहे हैं। इसकी वजह है उनके खिलाफ सोमवार को आया फैसला जिसमें उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई है।

आज हम आपको लालू यादव के निजी जीवन के बारे में बताते हैं। वैसे तो लालू की सात बेटियां हैं लेकिन इऩमें सिंगापुर में रहने वाली बेटी सबसे खूबसूरत है। आइए हम बताते हैं कि वो कौन है और उसकी शादी किससे हुई है।

रोहिणी है लालू की सबसे खूबसूरत बेटी

लालू यादव की सात बेटियां हैं। सातों बेटी एक से बढ़कर एक सुंदर हैं लेकिन उनकी सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी है जो सातों बहनों में सबसे सुंदर है। रोहिणी सिगापुर में रहती है और यहीं पर वो अपने पति के बसी हुई हैं।

रोहिणी की शादी समरेश सिंह से हुई है जो लालू के दोस्त के बेटे हैं। उनका नाम राय रणविजय सिंह है जो लालू के कॉलेज फ्रेंड हुआ करते थे। बाद में दोनों समधी बन गए, राय रणविजय इनकम टैक्स अफसर हुआ करते थे।

अमेरिका से सिंगापुर में रहने लगे पति

रोहिणी के पति की बात करें तो वो पहले अमेरिका में नौकरी करते थे। वो बिहार के औरंगाबाद जिले के हैं और उन्होंने कम्प्यूटर इंजानियरिंग की पढ़ाई की है। वो अब अमेरिका से सिंगापुर शिफ्ट हो गए हैं और यहीं पर एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

रोहिणी की बात करें तो वो भी काफी पढ़ी लिखी हैं और उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टरी की डिग्री हासिल की है। सात बहनों में दूसरे नंबर पर आने वाली रोहिणी की राजनीति में आने की चर्चा भी हो रही थी लेकिन ये कोरी अफवाह ही साबित हुई।

दूसरी बेटियां भी कम नहीं

वैसे लालू यादव की दूसरी बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती है जो राजनीति में सक्रिय रहती हैं। वहीं उनकी अऩ्य बेटियों की बात करें तो उनके नाम चंदा यादव, रागिनी, हेमा, अनुष्का और राजलक्ष्मी हैं।

चंदा की शादी पायलट से हुई है जबकि सबसे छोटी बेटी की शादी सपा नेता मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है। वहीं चौथी बेटी रागिनी भी सपा नेता राहुल यादव से और हेमा दिल्ली में विनीत यादव से ब्याही हैं। इसके अलावा छठी बेटी धन्‍नु उर्फ अनुष्‍का की शादी हरियाणा के राजनेता चिरंजीवी राव से हुई है।

बेटों से ज्यादा पढ़ी लिखी हैं बेटियां

लालू के दोनों बेटे ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। इस वजह से उनका काफी मजाक भी उड़ाया जाता है लेकिन उनकी बेटियां खूब पढ़ी हैं। सबसे बड़ी बेटी मीसा और रोहिणी दोनों डॉक्टर हैं। चंदा ने पुणे से एलएलबी की पढ़ाई की है।

वहीं रागिनी इंटर पास हैं और उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट से बीटेक में दाखिला लिया था लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं। उनकी बेटी हेमा ने रांची से बीटेक की डिग्री हासिल की है और वो इंजीनियर है। अनुष्का ने इंटीरियर डिजाइन कोर्स किया है तो राजलक्ष्मी ने नोएडा एमिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

Back to top button