Bollywood

प्रभास ने शेयर की अमिताभ की 47 साल पुरानी फोटो, कहा- मेरा सपना सच हुआ, बिग बी बोले- सम्मान की बात

हिंदी सिनेमा और दक्षिण भारतीय सिनेमा के दो बड़े दिग्गज कलाकार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं. एक अभिनेता है जिनका नाम पूरी दुनिया जानती हैं. ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन. तो दूसरे कहलाते हैं ‘बाहुबली’. बाहुबली यानी कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास.

amitabh bachchan and prabhas

दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन और प्रभास की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नज़र आने वाली हैं. दोनों कलाकारों की एक साथ आने वाली फिल्म का हाल ही में ऐलान हुआ है. इसे लेकर दोनों ही अभिनेता काफी खुश है. दोनों को खुशी इस बात की है कि दोनों पहली बार एक दूजे के साथ काम करने जा रहे हैं.

amitabh bachchan and prabhas

अमिताभ बच्चन और प्रभास दोनों ने ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी साझा की है. प्रभास ने बिग बी के साथ काम करने को लेकर लिखा है कि, उनका सपना सच हो गया है. तो वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन ने प्रभास के साथ काम करना सम्मान की बात बताया है.

amitabh bachchan and prabhas

प्रभास ने बताया है कि उनका एक बड़ा सपना सच हो गया है. प्रभास ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से बिग बी की एक दशकों पुरानी तस्वीर पोस्ट की है. प्रभास ने अमिताभ बच्चन की जो तस्वीर पोस्ट की है वो उनकी सुपरहिट फिल्म ‘दीवार’ की है. तस्वीर में आप देख सकते है कि अमिताभ अपने चिर परिचित अंदाज में नज़र आ रहे हैं.

amitabh bachchan and prabhas

नीले रंग का कोट पहने हुए अमिताभ बच्चन ने अपने दोनों पैर मेज के ऊपर रखे हुए हैं. तस्वीर साझा करने के साथ प्रभास ने लिखा है कि, ”यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. महान अमिताभ बच्चन सर के साथ आज #ProjectK का पहला शॉट पूरा किया!’

amitabh bachchan and prabhas

प्रभास की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘मेरे पसंदीदा अभिनेता’. वहीं एक ने लिखा कि, ‘बधाई हो सर’. दूसरी ओर बिग बी ने भी एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में सीनियर बच्चन ने लिखा है कि, ” ‘पहला दिन .. पहला शॉट .. ‘बाहुबली’ प्रभास के साथ पहली फिल्म .. और उनकी कंपनी के औरा में होने यह एक सम्मान है, उनकी प्रतिभा और उनकी अत्यधिक विनम्रता .. सीखने के लिए आत्मसात..!!’

इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं अमिताभ और प्रभास…

अमिताभ बच्चन और प्रभास की आगामी फिल्म का नाम ‘प्रोजेक्ट के’ है. इस फिल्म को लेकर दोनों ही अभिनेताओं के साथ दोनों के फैंस भी बेहद खुश है. जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में अहम रोल में जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नज़र आएंगी.

Back to top button