राजनीति
क्या दयाशंकर की नाबालिग बेटी देश की बेटी नहीं है?
दरअसल बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मऊ में संवाददाताओं से कहा, ‘मायावती कांशीराम के सपने को चूर-चूर कर रही हैं। मायावती… की तरह टिकट बेच रही हैं।’ उन्होंने लगाया, ‘मायावती 1 करोड़ रुपये में टिकट बेचती हैं और अगर किसी ने 2 करोड़ दे दिए तो एक घंटे के अंदर वह इसे 2 करोड़ में बेच देती हैं। अगर शाम तक किसी ने 3 करोड़ रुपये दे दिए, तो वह उसी को टिकट दे देती हैं।’ सिंह ने कहा, ‘वह… से भी बदतर हैं। कांशीराम के समय से बसपा के लिए काम कर रहे इसके कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं। देखें दयाशंकर ने क्या कहा था मायावती के बारे में।
जहां देश की एक बेटी पर टिप्पणी करने वाले की चौतरफा आलोचना हो रही है। वहीं बीएसपी के कार्यकर्ता और नेता बदले की आग में दूसरी नाबालिग बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं।