जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन ने सेट पर ही कर दी थी शख़्स की पिटाई, एक्ट्रेस पर कर रहा था गंदे कमेंट
‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन और सदाबहार अदाकारा रेखा की जोड़ी बड़े पर्दे पर दर्शकों ने ख़ूब पसंद की थी. दोनों ने करीब आधा दर्जन फिल्मों में साथ काम किया. इसी बीच दोनों एक दूजे को अपना दिल भी दे बैठे थे. शादीशुदा होने के बावजूद रेखा के लिए अमिताभ बच्चन का दिल डोल गया था.
वहीं दूसरी ओर रेखा को भी खुद से 12 साल बड़े और शादीशुदा अमिताभ बच्चन संग रिश्ता रखने से कोई परेशानी नहीं थी. रेखा तो बिग बी को दिलोंजान से प्यार करती थी. वहीं बिग बी भी रेखा पर जान छिड़कते थे. तब ही तो एक बार बिग बी ने रेखा के लिए एक शख़्स की पिटाई कर दी थी. यह किस्सा कब का है. आई इस बारे में विस्तरा से जानते हैं.
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी साल 1977 में हुई थी. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती है. दोनों करीब चार से पांच साल तक यानी कि साल 1981 तक रिश्ते में रहे थे. दोनों के रिश्ते का अंत होना भी लाजिमी था क्योंकि बिग बी के शादीशुदा होने के चलते और पिता बन जाने के कारण इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं था.
अमिताभ बच्चन ने एक बार फिल्म के सेट पर रेखा को गंदे शब्द बोल रहे एक शख़्स को पीट दिया था. यह बात है साल 1977 की. तब रेखा और अमिताभ साथ में फ़िल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग कर रहे थे. सुल्तान अहमद की इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रही थी. इसी फ़िल्म के दौरान दोनों के अफ़ेयर की शुरुआत भी हुई थी.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शूटिंग देखने के लिए सेट पर लोगों की भीड़ भी मौजूद थी. इस फिल्म की शूटिंग तक रेखा और अमिताभ बच्चन का प्यार परवान चढ़ चुका था. सेट पर ही रेखा की वजह से बिग बी ने एक शख़्स की पिटाई लगा दी थी. दरअसल बताया जाता है कि एक शख़्स ररेखा पर कुछ कमेंट कर रहा था.
जो किस्सा हम आपको बता रहे है उसका जिक्र लेखक यासिर उस्मान ने रेखा की जीवनी ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी किया है. इसमें लिखा है कि एक दिन शूटिंग के समय सेट पर भारी भीड़ मौजूद थी. तब भीड़ में मौजूद एक शख़्स कुछ कमेंट्स करने लगा. एक शख़्स रेखा पर गलत कमेंट कर रहा था और लगातार उन पर फब्तियां कस रहा था.
टीम ने शख़्स को ऐसा करने के लिए मना किया और उसे समझाया कि वो ऐसा न करें. लेकिन वो शख़्स नहीं माना. ऐसे में बिग बी गुस्सा हो गए और उन्होंने उसे सबक सीखा दिया. अमिताभ बच्चन ने सेट पर ही उस शख़्स की पिटाई कर दी. इस खबर के साथ ही फ़िल्मी गलियारों में रेखा और अमिताभ के अफेयर की चर्चाएं भी होने लगी थी.
बता दें कि रेखा और अमिताभ ने साथ में ‘गंगा की सौगंध’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सिलसिला’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ और ‘सुहाग’ जैसी फिल्मों में काम किया था. साल 1981 फ़िल्म ‘सिलसिला’ में दोनों दिग्गजों की जोड़ी साथ में नजर आई थीं. इसके बाद दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया था.
यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ और रेखा के साथ जया बच्च्चन भी नजर आई थीं. इस फ़िल्म के साथ रेखा और अमिताभ की ऑन स्क्रीन जोड़ी तो टूटी ही वहीं दोनों का प्रेम भरा रिश्ता भी इसी के साथ समाप्त हो गया था.