इन बॉलीवुड स्टार ने करोड़पति लोगों को रखा है बॉडीगार्ड, कोई 2.7 करोड़ कोई लेता है 2 करोड़ रु सैलरी
फ़िल्मी सितारों की तगड़ी फैन फॉलोइंग होने के चलते अक्सर वे अपने फैंस के बीच घिरे रहते हैं हालांकि इस दौरान उन्हें जान का या किसी प्रकार की अनहोनी का खतरा भी रहता है. लेकिन उनकी रक्षा के लिए उनके आस-पास ही उनके बॉडीगार्ड्स तैनात रहते हैं. बदले में उन्हें काफी भारी भरकम वेतन मिलता है. आइए आज आपको कुछ चर्चित कलाकारों के बॉडीगार्ड और उनके वेतन के बारे में बताते हैं.
सलमान और शेरा…
हिंदी सिनेमा के कलाकारों के बॉडीगार्ड में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा सबसे लोकप्रिय है. शेरा किसी फ़िल्मी कलाकार की तरह लोकप्रियता रखते हैं. करीब ढाई दशक से शेरा सलमान खान के साथ जुड़े हुए हैं. सलमान के बॉडीगार्ड शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. वे बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि.महाराष्ट्र रह चुके हैं.
सलमान के साथ हमेशा से ही शेरा साये की तरह रहते हैं. बदले में उन्हें काफी मोटी रकम भी मिलती है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेरा को सलमान खान एक साल के 2 करोड़ रूपये और एक माह के 16.50 लाख रूपये देते हैं.
शाहरुख खान और रवि सिंह…
अब बात करते है हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान के बॉडीगॉर्ड के बारे में. तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि जो शख़्स शाहरुख़ खान की रक्षा करता है उसका नाम रवि सिंह है.
कई सालों से रवि सिंह शाहरुख़ खान को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. बदले में शाहरुख़ उन पर करोड़ों रुपयों की बरसात करते हैं. शहरुख खान की सुरक्षा के बदले में रवि सिंह को हर साल 2.7 करोड़ रुपये का भारी भरकम वेतन मिलता है. इस हिसाब से रवि सिंह एक माह में 22.50 लाख रुपये कमा लेते हैं.
अक्षय कुमार और श्रेयस…
हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अक्षय कुमार की सुरक्षा का जिम्मा श्रेयस के कंधो पर है. श्रेयस ‘खिलाड़ी कुमार’ के साथ ही उनके परिवार को भी सुरक्षा मुहैया करवाते हैं. बदले में अक्षय कुमार अपने बॉडीगॉर्ड को साला के करोड़ों रुपये देते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस को एक माह के 10 लाख और सालभर के 1.2 करोड़ रुपये मिलते हैं.
आमिर खान और युवराज घोरपड़े…
हिंदी सिनेमा में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से लोकप्रिय अभिनेता आमिर खाना के बॉडीगार्ड का नाम युवराज घोरपड़े है. आमिर खान को सुरक्षा देने के बदले में युवराज को एक माह के करीब 16.6 लाख रुपये मिलते हैं. इस हिसाब से युवराज साल के 2 करोड़ रुपए कमा लेते हैं.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और प्रकाश…
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान एवं बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को प्रकाश सिंह उर्फ सोनू सुरक्षा देते हैं.
सोनू हर मौके पर विराट और अनुष्का की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. जानकारी के मुताबिक प्रकाश सिंह का सालाना वेतन 1.2 करोड़ रुपये है. वहीं वे एक माह के 10 लाख रुपये कमा लेते हैं.
दीपिका पादुकोण और जलाल…
हिंदी सिनेमा की सुपरहिट अदाकारा दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड का नाम जलाल है. जलाल हमेशा से दीपिका की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं. सालों से जलाल दीपिका के बॉडीगार्ड के रूप में काम कर रहे हैं.
ख़ास बात यह है कि दीपिका जलाल को बॉडीगार्ड नहीं बल्कि अपना भाई मानती है और वे उन्हें रक्षा बंधन पर राखी भी बांधती है. दीपिका के बॉडीगार्ड जलाल का सालाना वेतन 80 लाख रुपये से लेकर 1.2 करोड़ रुपए के बीच है.