![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2022/02/chhatarpur-beautiful-wife-refused-to-sasural-18-2-22-3-780x421.jpg)
एसपी साहब! सुंदर और स्मार्ट है बीवी, मायके लेने जाओ तो पिटवाती है
मध्य प्रदेश के छतरपुर में सामने आया अजीबो-गरीब मामला
विवाह का बंधन बहुत पवित्र होता है। शादी के बाद पति और पत्नी सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाते हैं और इस वादे को निभाने का पूरा प्रयास भी करते हैं। हालांकि समाज में कई बार इससे अलग मामले भी देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। यहां एक युवक पुलिस के पास अपनी पत्नी को वापस दिलवाने की गुहार लगाते हुए पहुंचा। पूरा मामला जानने के बाद पुलिसवाले भी हैरान हो गए। वो अपनी पत्नी को वापस पाना चाहता है और उसके साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठा रहा है। आइए जानें पूरा मामला क्या है।
पिछले साल हुई थी दोनों की शादी
ये हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया है। यहां एक युवक एसपी के पास पहुंचा और उसने अजीब सी मांग अपने प्रार्थनापत्र में लिखी हुई थी। युवक का नाम नंदू पाल है और वो उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है। नंदू ने बताया कि वो मटोंध गांव में रहता है और उसकी शादी रीना नाम की लड़की से पिछले साल 30 अप्रैल 2021 को हुई थी। रीना पाल लवकुश नगर इलाके के गांव नगरौली की रहने वाली है। दोनों की शादी हिन्दू रीति रिवाज से धूमधाम से हुई थी।
तीन दिन बाद गई मायके, नहीं लौटी ससुराल
नंदू ने प्रार्थनापत्र में जो लिखा है वो बेहद चौंकाने वाला है। उसका कहना है कि रीना ससुराल में आई थी और तीन दिन बाद रस्म निभाने के लिए मायके चली गई थी। उसने बताया कि इसके बाद वो मायके में ही रुक गई। युवक का कहना है कि जबसे वो मायके गई, तबसे लौटी ही नहीं। उसके न लौटने का कारण भी नंदू ने लिखा है। उसका कहना है कि रीना बहुत स्मार्ट और सुंदर है जबकि वो उसकी तरह नहीं दिखता है और सुंदर नहीं है। युवक ने बताया कि वो उससे ज्यादा पढ़ी-लिखी भी है। इसी वजह से रीना अब उसके साथ रहना ही नहीं चाहती है और ससुराल लौटने के लिए तैयार ही नहीं होती है।
वापस लेने गया तो कमरे में बंद कर पीटा
पीड़ित का तो यहां तक कहना है जब वो रीना को लेने ससुराल गया तो उसने वापस चलने से साफ मना कर दिया। जब उसने थोड़ा जोर दिया तो ससुरालवालों ने मिलकर उसको एक कमरे में बंद कर दिया और पिटाई करने लगे। नंदू का कहना है कि वो इसके बाद थाने भी गया था लेकिन वहां पुलिसवालों ने सुनवाई से ही इनकार दिया। पीड़ित युवक का कहना है कि जितनी बार भी वो ससुराल जाता है, उसकी पिटाई की जाती है।
पत्नी को वापस दिलवाने की मांग
पीड़ित युवक का कहना है कि जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो वो एसपी के पास पहुंचा है। नंदू का कहना है कि उसको बस अपनी बीवी रीना पास वापस चाहिए। इसके साथ ही वो उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी चाहता है जो बीवी रीना को वापस नहीं आने दे रहे हैं और ससुराल जाने पर उसको कमरे में बंद कर पिटाई करते हैं।