Bollywood

80 किलो की डंबल उठाकर दिशा ने किया वर्कआउट, नेटिजन्स बोलें- शादी के बाद टाइगर श्रॉफ का क्या होगा?

एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी फिक्रमंद रहती है और आए दिन वो जिम के बाहर या अंदर स्पॉट की जाती है। जी हाँ उन्हें जिम में पसीना बहाना काफी अच्छा लगता है और उनकी सुडौल, खूबसूरत बॉडी कहीं न कहीं इस बात का सुबूत है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज (Disha Patani Workout) के फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है।

Disha Patani Finess Video

ऐसे ही अब उन्होंने अपना एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो 80 किलो का वजन उठाकर रैक पुल (Rack Pull) करती हुई दिखाई दे रही हैं और उनका ये अंदाज देखकर न सिर्फ फैंस हैरान हो रहें हैं, बल्कि पोस्ट पर एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहें हैं।

Disha Patani Finess Video

बता दें कि इस वीडियो में दिशा स्पोर्ट्स वेयर में दिख रही हैं। इसके अलावा वो 80 किलो के वजन के साथ रैक पुल कर रही हैं, जोकि एक ऐसा वर्कआउट है, जिसमें बहुत स्ट्रेंथ और स्टेमिना की जरूरत होती है। एक्ट्रेस ने इसके 5 रिपीटेशन किए और बैकग्राउंड में पीछे जिम ट्रेनर की भी आवाज आ रही है। वो लगातार दिशा को गाइड करते दिख रहें हैं। इसके अलावा आखिरी में उनकी तारीफ भी करते हैं और इस वीडियो में दिशा भी ये एक्सरसाइज करने के बाद काफी खुश नजर आती हैं।

वहीं आपको मालूम हो कि यह वीडियो दिशा पाटनी ने गुरुवार यानि 17 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वो पुश एंड पुल रॉड पर 20-20 किलो की चार डंबल प्लेट लगा रखी थीं। ऐसे में दिशा ने जब रॉड को उठाने की कोशिश की तो फैन्स की सांसें थम गईं और जब दिशा ने उस रॉड को लगातार पांच बार उठाया तो देखकर हर कोई हैरान रह गया।


ऐसे में दिशा की इस एक्सरसाइज को देखकर हर कोई उनके स्टेमिना और ताकत को सैलूट कर रहा है। इतना ही नहीं इस दौरान जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने तो यहां तक कह दिया गया कि तुमने तो आग लगा दी कुड़िए! इसके अलावा टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने भी इस वीडियो को देखकर दिशा की तारीफ की। वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद जो मजेदार बात निकलकर सामने आ रही है, वो ये है कि वीडियो देखने के बाद कई फैंस सोशल मीडिया में लिख रहें है कि अगर इस तरीके का कसरत दिशा करती रही, फिर शादी के बाद टाइगर श्रॉफ का क्या होगा? क्या दिशा उन्हें उठाकर पटक देंगी?

यहाँ जानकारी के लिए बता दें कि दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड है और इन दोनों की शादी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। वहीं मालूम हो कि 2016 में दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ के साथ एक म्यूजिक वीडियो ‘बेफिक्रा’ में काम किया था। इसके अलावा दिशा अब तक एमएस धोनी, कुंगफू योगा, वेलकम टू न्यूयॉर्क, बागी 2, भारत, मलंग और बागी 3 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं बताते चलें कि दिशा की अपकमिंग मूवी ‘KTina’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘योद्धा’ है और इस वीडियो को फैंस खूब लाइक, कमैंट्स दे रहें हैं।

Back to top button