बप्पी दा को याद कर रो पड़ी टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, कहा- मेरे काका, मेरा बचपन आपके घर गुजरा
मंगलवार रात को 11 बजकर 45 मिनट पर हिंदी सिनेमा के ‘डिस्को किंग’ यानी कि बप्पी लहिरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था वहीं गुरुवर को बप्पी दा का विधि-विधान के साथ मुंबई के शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. गुरुवार दोपहर बप्पी दा पंचतत्व में विलीन हुए.
बप्पी दा को उनके बेटे बप्पा लहिरी ने मुखाग्नि दी. इस दौरान बप्पा की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे. वे लगातार रोए जा रहे थे और पिता का अंतिम संस्कार कर रहे थे. बता दें कि बप्पा का अमेरिका से आने का इंतज़ार हो रहा था इसी वजह से बप्पी लहिरी का अंतिम संस्कार बुधवार के दिन न करके गुरुवार को किया गया.
गुरुवार को हिंदी सिनेमा के कई कलाकारों ने बप्पी दा को शमशान घाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और उनके अंतिम दर्शन किए. वहीं बुधवार को भी कई सितारों ने बप्पी दा के घर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए थे. बप्पी दा के घर पहुंचने वाले कलाकारों में टीवी की लोकप्रिय अदाकारा रुपाली गांगुली का नाम भी शामिल है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें से अभिनेत्री रुपाली गांगुली उतरती है और वे कार से उतरते ही तेजी से बप्पी लहिरी के घर की ओर कदम बढ़ा लेती है. बप्पी के निधन से रुपाली काफी दुःखी नज़र आईं और उन्होंने इस दौरान यह बताया कि, बप्पी दा के घर पर उनका बचपन गुजरा है.
View this post on Instagram
बप्पी दा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए रुपाली बप्पी लहिरी के घर पहुंची थीं वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर भी खेद जताया था. टीवी अभिनेत्री ने बप्पी दा के साथ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा था कि, ”लीजेंड. संगीत के बादशाह. मेरा काका. मेरी आपके साथ बहुत सारी यादे हैं. मेरा बचपन आपके घर गुजरा है”.
रुपाली ने आगे लिखा था कि, ”मेरे पापा और आपने एक एग्रीमेंट किया था और इसके तहत कई एवरग्रीन फिल्में और गाने बनाए. आपकी ढेर सारी रिकॉर्डिंग्स, ढेर सारी बातें, प्यार और गर्मजोशी हमेशा याद रहेगी. जब भी हम मिलते थे आप हमेशा गाया करते थे, यार बिना चैन कहा रे.. हम हमेशा पापा को लेकर बातचीत किया करते थे. मैं आपको हमेशा याद करूंगी. मेरे लिए आज एक युग का अंत हो गया है”.
27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जन्मे बप्पी लहिरी ने 69 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्होंने अपनी बेटी रीमा की बांहों में दम तोड़ा था.