36 की उम्र में शादी करने वाली कविता कौशिक कभी नहीं बनना चाहती मां, इस डर की वजह से
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) छोटे पर्दे की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं. कविता ने अपनी अदाकारी से बड़ी और ख़ास पहचान बनाई है. 41 साल की हो चुकी कविता का जन्म 15 फरवरी, 1981 को उत्तराखण्ड के काशीपुर में हुआ था. उन्हें टीवी के कॉमेडी शो एफआईआर (FIR) के लिए आज भी जाना जाता है.
इस शो में अभिनेत्री ने एक दबंग इंसपेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार अदा किया था. उन्हें इस किरदार से घर-घर में लोकप्रियता हासिल हुई थी लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि वे अभिनेत्री नहीं बल्कि शेफ बनना चाहती थीं. साल 2001 में उनके ग्लैमरस करियर की शुरुआत हुई थी.
कविता ने साल 2001 में धारावाहिक कुटुंब के लिए ऑडिशन दिया था. उनकी अदाकारी को पसंद किया गया और वे इस धारावाहिक के लिए चुन ली गई. इससे उन्हें पहला बड़ा ब्रेक टीवी की दुनिया में मिला था. इसके बाद वे कहानी घर घर की, ‘कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन’ और पिया का घर जैसे धारावाहिकों में देखने को मिली.
कविता कौशिक अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में रहती है. उन्होंने कई मौकों पर अपने बयानों से भी सुर्खियां बटोरी है. अभिनेत्री के निजी जीवन की बता करें तो 41 साला की हो चुकी कविता ने साल 2017 में रोनित बिस्वास से शादी की थी.
मां नहीं बनना चाहती हैं कविता…
कविता और रोनित की शादी को करीब पांच साल हो गए है हालांकि दोनों माता-पिता नहीं बने है. फैंस अभिनेत्री को मां बनते हुए देखना चाहते हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि कविता कौशिक कभी मां नहीं बनना चाहती हैं. इस बात का ख़ुलासा भी वे कर चुकी हैं और इसकी वजह भी उन्होंने बताई है.
एक बार कविता कौशिक ने ख़ुलासा करते हुए कहा था कि वो मां नहीं बनना चाहती हैं. वो अपने खुद के बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती. मेरे पास मेरे कुत्ता और बिल्ली हैं जिन्हें पालकर मैं खुश हूं.
दरअसल कई बार कविता कौशिक से लोग पूछते हैं कि क्या वो मां बनने की प्लानिंग कर रही है ? जवाब में उन्होंने कहा था कि. मेरे कुत्ते और बिल्ली ही मेरा परिवार है.
मैं इन्हें पालकर बेहद खुश हूं. एक्ट्रेस के आगे हैरानी भरा बयान देते हुए कहा था कि,इसलिए मेरा अपने बच्चों को पालने का कोई इरादा नहीं है.
View this post on Instagram
देश में पहले ही जनसंख्या बहुत ज़्यादा है…
कविता ने मां न बनने को लेकर एक और तर्क दिया था. उन्होंने कहा था कि हमारे देश में पहले ही जनसंख्या बहुत ज़्यादा है.