देश को मिलेगा 14वां राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
नई दिल्ली – मंगलवार को रामनाथ कोविंद देश के 14 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। संसद के सेंट्रल हॉल में कोविंद को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, जस्टिस खेहर शपथ दिलाएंगे और इसके बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और नव निर्वाचित राष्ट्रपति के बीच कुर्सियों की अदला-बदली होगी। सूत्रों के मुताबिक कोविंद प्रणव मुखर्जी के साथ राष्ट्रपति भवन से संसद तक की यात्रा बग्गी से करेंगे और इस दौरान प्रणव मुख्रजी बाईं ओर तथा कोविंद दाईं तरफ बैठेंगे। kovind oath as the 14th president.
ऐसा होगा राष्ट्रपति शपथ समारोह का शेड्यूल :
25 जुलाई कोरामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। परंपरा के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि देश के मुख्य न्यायधीश राष्ट्रपति को शपथ दिलाते हैं। मंगलवार को रामनाथ कोविंद को शपथ मुख्य न्यायधीश जेएस खेहर दिलाएंगे। इस समारोह में देश के अहम संवैधानिक पदों पर मौजूद शख्सियतें शामिल होती हैं।
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री, राज्य सभा के सभापति, लोक सभा अध्यक्ष और मुख्य न्यायधीश मुख्य अतिथि होंगे। रामनाथ कोविंद का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर शुरु हो चुका है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले कोविंद राजघाट में महात्मा गांधी की समाधी पर श्रद्धांजलि देंगे, जिसके बाद वो शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन आएंगे।
कोविंद ने रिकॉर्ड मतों से जीता था चुनाव :
आपको बता दें की एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने यूपीए की प्रत्याशी मीरा कुमार को लगभग 3 लाख 34 हजार वोटों के अंतर से हराया था। कोविंद को बहुमत से कई गुना ज्यादा वोट मिले हैं। कोविंद को कुल वोट का 65.65 फीसदी वोट प्राप्त हुआ है। जबकि यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को महज 35.34 फीसदी वोट मिले, जो कोविंद के मुकाबले आधे हैं। रामनाथ कोविंद को 7,02,044 तथा मीरा कुमार को कुल 3,67,314 मिले।
सुत्रों के मुताबिक देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पदभार ग्रहण के बाद अपनी पहली यात्रा के तौर पर जम्मू-कश्मीर के लद्दाख जा सकते हैं। कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति बनते ही देश की तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर भी बन जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले लद्दाख जाकर सकते हैं।