तस्वीरों में देखें कैसे हुआ दीप सिद्धू का एक्सीडेंट, किसान आंदोलन के नेताओं का खोलने वाले थे पोल
पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई और यह हादसा जिस वक्त हुआ। उनके साथ उनकी गर्लफ्रैंड रीना रॉय भी मौजूद थी। रीना रॉय भी इस हादसे में घायल हुई हैं। जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया और वो अब खतरे से बाहर हैं। वहीं यह हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी मंगेतर के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली से पंजाब जा रहे थे।
बता दें कि हादसे के दौरान दीप सिद्धू की गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस रीना रॉय उनके साथ ही गाड़ी में आगे बैठी हुई थीं और इस दौरान दीप ने गाड़ी को ट्रक में घुसने से भी बचाने का प्रयास किया। ऐसे में केवल उनकी तरफ से ही कार को ज्यादा नुकसान हुआ। जिसके बाद रीना रॉय भी बदहवास हालत में थीं और उन्हें पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद सामान्य जांच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें खतरे से बाहर बताया।
वहीं यह हादसा इतना भीषण था कि दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनका शव गाड़ी में फंसा हुआ था। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और बाद में उनको तत्काल अस्पताल भी पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा कुंडली थानाक्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ और दीप सिद्धू अपनी कार से दिल्ली से बठिंजा जा रहे थे। इसी दौरान खरखौदा के पास उनकी स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई और यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
दीप के मृत घोषित किए जाने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में ही रखा गया है और आज यानी बुधवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा।
पुलिस की मानें तो हादसे के समय 22 टायर ट्रक रोड साइड पर खड़ा नहीं था, बल्कि केएमपी पर दौड़ रहा था और पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो 22 टायर ट्रॉले में जा घुसी। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया और अब उसकी तलाश की जा रही है।
वहीं आख़िर में बताते चलें कि दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था और उनके करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी। दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी। इतना ही नहीं पिछले साल गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिला परिसर में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने संबंधी मामले में दीप को दोषी करार दिया गया था और जिसके बाद उन्हे 9 फरवरी को गिरफ्तार भी किया गया था।