जब कुत्ते को बुलाकर राजकुमार ने की इस निर्देशक की बेइज्ज़ती, कुत्ते से पूछा- फ़िल्म में काम करेगा
राजकुमार हिंदी सिनेमा के एक बेहद लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं. उनकी आवाज और डायलॉग डिलीवरी के लोग आज भी दीवाने हैं. राजकुमार ने अपने जमाने में कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग एवं ख़ास पहचान बनाई. राजकुमार पर्दे पर अक्सर दमदार किरदार अदा करते थे और अपनी निजी ज़िंदगी में भी वे ऐसे ही थे.
राजकुमार एक मुंहफट किस्म के अभिनेता भी थे. वे किसी को भी कुछ भी बोल दिया करते थे. वे पार्टी या किसी इवेंट तक में कलाकारों का मजाक उड़ा दिया करते थे. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, सलमान खान सहित न जाने कितने ही कलाकारों को मुंह पर उन्होंने बड़े बोल कह दिए थे.
राजकुमार अपनी मस्ती में जीते थे. उनके जी में जो आता था वो करते थे और बड़े-बड़े कलाकारों को वे कुछ भी कहने से ज़रा भी नहीं डरते थे. एक बार तो उन्होंने तेल की बदबू के चलते एक बड़ी फिल्म छोड़ दी थी वहीं एक बार उन्होंने अपने कुत्ते के कारण एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
साल 1968 में आई फिल्म ‘आंखें’ में मेकर्स राजकुमार को लेना चाहते थे. इस फ़िल्म का निर्देशन ‘रामायण’ जैसे ऐतिहासिक धारावाहिक का निर्देशन करने वाले दिग्गज़ निर्देशक रामानंद सागर ने किया था. इस फ़िल्म की कहानी सुनाने के लिए रामानंद सागर एक बार राजकुमार के घर गए थे.
राजकुमार के घर गए रामानंद सागर ने फ़िल्म ‘आंखें’ की कहानी राजकुमार को सुनाई. लेकिन राजकुमार ने इस फ़िल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. दरअसल राजकुमार को फ़िल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी. इसके साथ ही एक और अजीब वाकये के कारण राजकुमार ने फ़िल्म ठुकरा दी थी.
रामानंद सागर से फ़िल्म की कहानी सुनने के बाद राजकुमार ने अपने कुत्ते को आवाज लगाकर बुलाया. अपने पालतू कुत्ते के आते ही राजकुमार ने उससे कहा कि, क्या वह इस फिल्म में रोल करना चाहता है. अब कुत्ता तो ठहरा बेचारा बेजुबान. वो भला राजकुमार के सवाल का क्या जवाब देता. उसके मुंह से कुछ नहीं निकला.
आगे राजकुमार ने रामानंद से कहा कि देखो ये रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहता है. इसके बाद रामानंद सागर राजकुमार के घर से चले गए. फिर दोनों कलाकारों ने कभी साथ में कोई फ़िल्म नहीं की. बाद में यह फ़िल्म धर्मेंद्र को मिली. फ़िल्म में महमूद अली, माला सिन्हा ने भी अहम रोल अदा किया था.
बदबू के कारण छोड़ दी थी सुपरहिट फ़िल्म ‘जंजीर’…
राजकुमार ने इसके बाद एक अजीब वजह के चलते सुपरहिट फ़िल्म ‘जंजीर’ भी ठुकरा दी थी. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अभिनेता ने इस फ़िल्म को ‘बदबू’ के कारण ठुकरा दिया था. दरअसल हुआ कुछ यह था कि प्रकाश मेहरा इस फ़िल्म के निर्देशक थे. उन्होंने इसमें राजकुमार को कास्ट करना चाहा और वे पहुंच गए राजकुमार के पास.
फ़िल्म ‘जंजीर’ के लिए राजकुमार के पास पहुंचे राजकुमार ने यह फ़िल्म भी ठुकरा दी. उन्होंने प्रकाश मेहरा से कहा था कि, तुम्हारे पास से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है और हम फिल्म तो दूर तुम्हारे साथ एक मिनट खड़ा होना भी बर्दास्त नहीं कर सकते हैं. बाद में यह फ़िल्म ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन को मिली और इसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. यह बिग बी के करियर की पहली सबसे बड़ी फ़िल्म साबित हुई थी.
बता दें कि राजकुमार फिल्मों में काम करने से पहले मुंबई में पुलिस की नौकरी किया करते थे. इसी बीच किसी ने उनकी कद काठी से प्रभावित होकर उन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी थी और साल 1952 में उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रख दिए थे.