Bollywood

जब कुत्ते को बुलाकर राजकुमार ने की इस निर्देशक की बेइज्ज़ती, कुत्ते से पूछा- फ़िल्म में काम करेगा

राजकुमार हिंदी सिनेमा के एक बेहद लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं. उनकी आवाज और डायलॉग डिलीवरी के लोग आज भी दीवाने हैं. राजकुमार ने अपने जमाने में कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग एवं ख़ास पहचान बनाई. राजकुमार पर्दे पर अक्सर दमदार किरदार अदा करते थे और अपनी निजी ज़िंदगी में भी वे ऐसे ही थे.

rajkumar

राजकुमार एक मुंहफट किस्म के अभिनेता भी थे. वे किसी को भी कुछ भी बोल दिया करते थे. वे पार्टी या किसी इवेंट तक में कलाकारों का मजाक उड़ा दिया करते थे. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, सलमान खान सहित न जाने कितने ही कलाकारों को मुंह पर उन्होंने बड़े बोल कह दिए थे.

rajkumar and bappi lahiri

राजकुमार अपनी मस्ती में जीते थे. उनके जी में जो आता था वो करते थे और बड़े-बड़े कलाकारों को वे कुछ भी कहने से ज़रा भी नहीं डरते थे. एक बार तो उन्होंने तेल की बदबू के चलते एक बड़ी फिल्म छोड़ दी थी वहीं एक बार उन्होंने अपने कुत्ते के कारण एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

rajkumar

साल 1968 में आई फिल्म ‘आंखें’ में मेकर्स राजकुमार को लेना चाहते थे. इस फ़िल्म का निर्देशन ‘रामायण’ जैसे ऐतिहासिक धारावाहिक का निर्देशन करने वाले दिग्गज़ निर्देशक रामानंद सागर ने किया था. इस फ़िल्म की कहानी सुनाने के लिए रामानंद सागर एक बार राजकुमार के घर गए थे.

rajkumar

राजकुमार के घर गए रामानंद सागर ने फ़िल्म ‘आंखें’ की कहानी राजकुमार को सुनाई. लेकिन राजकुमार ने इस फ़िल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. दरअसल राजकुमार को फ़िल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी. इसके साथ ही एक और अजीब वाकये के कारण राजकुमार ने फ़िल्म ठुकरा दी थी.

rajkumar

रामानंद सागर से फ़िल्म की कहानी सुनने के बाद राजकुमार ने अपने कुत्ते को आवाज लगाकर बुलाया. अपने पालतू कुत्ते के आते ही राजकुमार ने उससे कहा कि, क्या वह इस फिल्म में रोल करना चाहता है. अब कुत्ता तो ठहरा बेचारा बेजुबान. वो भला राजकुमार के सवाल का क्या जवाब देता. उसके मुंह से कुछ नहीं निकला.

rajkumar

आगे राजकुमार ने रामानंद से कहा कि देखो ये रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहता है. इसके बाद रामानंद सागर राजकुमार के घर से चले गए. फिर दोनों कलाकारों ने कभी साथ में कोई फ़िल्म नहीं की. बाद में यह फ़िल्म धर्मेंद्र को मिली. फ़िल्म में महमूद अली, माला सिन्हा ने भी अहम रोल अदा किया था.

बदबू के कारण छोड़ दी थी सुपरहिट फ़िल्म ‘जंजीर’…

राजकुमार ने इसके बाद एक अजीब वजह के चलते सुपरहिट फ़िल्म ‘जंजीर’ भी ठुकरा दी थी. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अभिनेता ने इस फ़िल्म को ‘बदबू’ के कारण ठुकरा दिया था. दरअसल हुआ कुछ यह था कि प्रकाश मेहरा इस फ़िल्म के निर्देशक थे. उन्होंने इसमें राजकुमार को कास्ट करना चाहा और वे पहुंच गए राजकुमार के पास.

prakash mehra

फ़िल्म ‘जंजीर’ के लिए राजकुमार के पास पहुंचे राजकुमार ने यह फ़िल्म भी ठुकरा दी. उन्होंने प्रकाश मेहरा से कहा था कि, तुम्हारे पास से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है और हम फिल्म तो दूर तुम्हारे साथ एक मिनट खड़ा होना भी बर्दास्त नहीं कर सकते हैं. बाद में यह फ़िल्म ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन को मिली और इसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. यह बिग बी के करियर की पहली सबसे बड़ी फ़िल्म साबित हुई थी.

rajkumar actor and amitabh bachchan

बता दें कि राजकुमार फिल्मों में काम करने से पहले मुंबई में पुलिस की नौकरी किया करते थे. इसी बीच किसी ने उनकी कद काठी से प्रभावित होकर उन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी थी और साल 1952 में उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रख दिए थे.

Back to top button