एडल्ट साइट पर जब अपलोड हो गई थी उर्फी जावेद की फोटो, पिता ने दो साल तक किया शारीरिक शोषण
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से फेमस हुई उर्फी जावेद आजकल अपने ड्रेसिंग-सेंस की वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। बता दें कि उनका ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड अंदाज ही उनकी पहचान है और अपने एक लम्बे करियर के दौरान उन्होंने काफी ठोकरे भी खाई है, लेकिन उन्हें वो सफलता आजतक नहीं मिल पाई। जिसकी उम्मीदें लेकर शायद वो फिल्म इंडस्ट्री तक आई थी।
वहीं बता दें कि उर्फी का बचपन भी काफी मुश्किलों भरा था और एक वक्त ऐसा भी आया था जब उर्फी की एक गलती के चलते परिवार वालों ने उन्हें पोर्नस्टार (Pornstar) तक बुलाना शुरू कर दिया था। आइए ऐसे में जानें यह पूरी कहानी।
उर्फी जावेद भले ही बेहद बोल्ड एंड ब्यूटीफुल होने के साथ कांफिडेंस से भरी आजकल नजर आती हैं, लेकिन एक समय उनका मनोबल बहुत नीचे गिर गया था। जी हाँ ये वाकया था उनके स्कूली दिनों का, जब किसी शरारती तत्व ने उर्फी की तस्वीर एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी थी।
वहीं उर्फी ने खुद अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में एक बार खुलासा किया था और उन्होंने यह भी कहा था कि जब उनकी तस्वीरें एडल्ट साइट पर अपलोड हुई थी, उस वक्त उनके परिवार ने भी उनका साथ नहीं दिया था।
गौरतलब हो कि आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए अपने एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया था कि, “जब मेरी तस्वीरें एडल्ट साइट पर अपलोड की गईं थीं उस वक्त मेरी हालत बहुत ही खराब थी और इस घटना के बाद मेरे पिता ने हमें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था।”
इतना ही नहीं उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा था कि, “मैं कॉलेज में भी नहीं पहुंची थी, मैं इलेवंथ क्लास में थी। मेरे लिए काफी मुश्किल वक्त था क्योंकि मेरे परिवार वाले भी मुझे सपोर्ट नहीं कर रहे थे। मेरी फैमिली ने मुझे दोषी बताया, बल्कि में निर्दोष थी। ऐसे में मेरे रिश्तेदार मुझे पोर्नस्टार तक कहने लगे थे।”
इतना ही नहीं उर्फी ने उस समय आगे कहा था कि ऐसे में मेरे पिता ने मुझे दो साल तक फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया था और मुझे अपना नाम तक याद नहीं रहता था, मुझे सब इतनी गंदी तरह पुकारा करते थे कि किसी भी लड़की की ज़िंदगी में उसे ये दिन देखने की नौबत न आए जिन्हें मैने झेला है।
वहीं आखिर में बात उर्फी जावेद के करियर की करें तो वो कभी कभार म्यूजिक एल्बम में देखी जाती हैं और वो एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उर्फी बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनी की भूमिका में, मेरी दुर्गा में आरती और बेपनाह में बेला की भूमिका निभा चुकी है।