रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश है ‘बाहुबली’ की मां शिवगामी देवी, खूबसूरती में देवसेना को भी छोड़ा पीछे
फिल्म ‘बाहुबली’ की दीवानगी आज भी लोगों में है। इस फिल्म में नजर आए सारे कलाकारों को खूब पसंद किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि उनकी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। वहीं फिल्म में नजर आई शिवगामी देवी यानी की मशहूर अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था।
बता दें, राम्या कृष्णन ने महज 13 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने करियर में मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया।
करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में मुख्य किरदार निभा चुकी राम्या कृष्णन तमिल कॉमेडियन चो रामास्वामी की भतीजी है। रामास्वामी के जरिए ही राम्या कृष्णन को फिल्मी दुनिया में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘वेल्लई मनासू’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की चारों भाषाओं में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया।
साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद राम्या कृष्णन ने बॉलीवुड में भी अपनी अमित छाप छोड़ी। उन्होंने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘परंपरा’ से बॉलीवुड की तरफ रुख किया। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता आमिर खान मुख्य किरदार में थे। इसके बाद राम्या कृष्णन ने अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी अहम भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘खलनायक’ और साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘चाहत’ में काम किया। इसके बाद राम्या ने ‘लोहा’, ‘शपथ’, ‘वजूद’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया।
बता दे, राम्या ने फिल्मों में मां, बहन और प्रेमिका का किरदार निभाया और अपने हर एक किरदार को उन्होंने यादगार बनाया। राम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। राम्या कृष्णन अपनी रियल लाइफ में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश अंदाज के लिए चर्चा बटोरती है।
जहां फिल्म बाहुबली में राम्या कृष्णन को पारंपारिक ड्रेस में देखा गया। वहीं रियल लाइफ में वह काफी स्टाइलिश रहना पसंद करती है। गौरतलब है कि साल 2015 और 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली’ में राम्या कृष्णन ने महारानी शिवगामी का किरदार निभाया था। वहीं अभिनेता प्रभास, राणा दग्गुबाती और अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी जैसे सुपरस्टार ने भी मुख्य किरदार निभाया था।
बता दें, राम्या कृष्णन ने साल 2003 में तेलुगू फिल्म डायरेक्टर कृष्ण वामसी के साथ शादी रचाई थी। इन दोनों का एक बेटा है। आज भी राम्या एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।