Trending

‘भ‍िखारन और आतंकी’ जैसे कमेंट देख भड़की ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शाहरुख़ खान से है कनेक्शन!

"भ‍िखारी पाक‍िस्तानी, अपने देश पर फोकस करो, आतंकी मुल्क, आतंकी मजहब : ट्रोलर

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ साल 2017 में फिल्म ‘रईस’ के जरिए तहलका मचाने वाली मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, माहिरा खान अपने बेबाक बयान के लिए मशहूर है और वह हर एक मुद्दे पर खुलकर बोलना पसंद करती है।

बता दें, माहिरा खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। इसी बीच माहिरा खान ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी लेकिन उन पर ऐसे कमेंट किए गए हैं जिसका माहिरा ने मुंह तोड़ जवाब दिया है।

mahira khan

माहिरा खान को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि, “भ‍िखारी पाक‍िस्तानी, अपने देश पर फोकस करो, आतंकी मुल्क, आतंकी मजहब।” इसके बाद माहिरा ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि, “बेटे, वो तुम हो जो मुझपर फोकस कर रहे हो, जाओ यहां से..” हालांकि माहिरा के कमेंट करते ही यूजर ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया। लेकिन माहिरा के फैंस ने इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो आग की तरह फैल रहा है।

mahira khan

बता दें, जब माहिरा खान ने शाहरुख खान के अपोजिट काम किया था तो वह एक मशहूर अभिनेत्री बन गई थी। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम करने के ऑफर मिले। हालांकि भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन करने की वजह से माहिरा बॉलीवुड दुनिया से दूर हो गई। वर्तमान में माहिरा खान पाकिस्तान की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रही है। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज के जरिए भी अपनी पहचान बनाई है।

mahira khan

बता दें, पिछले दिनों माहिरा खान की शादी की भी अफवाह उड़ी थी। कहा जा रहा था कि माहिरा खान ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। हालांकि इसके बाद माहिरा खान ने बताया था कि यह सारी खबरें ऑफर मात्र है।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा था कि, “नहीं, मैंने गुपचुप तरीके से शादी नहीं की है। क्या आपने कोई अंगूठी देखी? अगर मेरी शादी हो गई तो मैं आप सभी लोगों को बता दूंगी। और क्या आपको लगता है कि अगर मैं शादीशुदा होती, तो आप सभी लोग नहीं जानते? क्यूंकि ये लोग सोशल मीडिया पर ऐसा स्टफ शेयर करते हैं (जिसमें कहा जाता है कि मेरी सगाई और शादी दोनों हो चुकी है) वो सब गलत है।”

mahira khan

गौरतलब है कि, माहिरा खान ने अली अस्करी से शादी रचाई थी, लेकिन साल 2015 में इनका तलाक हो गया था। बता दें, माहिरा खान को पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ड्रामा सीरियल ‘हम कहां के सच्चे थे’ के जरिए काफी सफलता हासिल हुई थी। वहीं भारत में भी अभिनेता शाहरुख खान के साथ काम करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ था और लोगों ने उनके काम को काफी पसंद किया था। इतना ही नहीं बल्कि फैंस उन्हें दूसरी फिल्मों में भी देखना चाहते थे लेकिन बैन की वजह से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ पाकिस्तानी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रही है।

Back to top button