Bollywood

बेडरूम से लीक हुई मिथुन चक्रवर्ती की बहू की तस्वीरें, ऐसे कपड़ों में बिस्तर पर लेटी दिखीं मदालसा

हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने फ़िल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाया है. मिथुन दा अपनी अदाकारी के साथ ही अपने एक्शन और डांस को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में रहे हैं. मिथुन चार बच्चों के पिता हैं. उनके तीन बेटे हैं वहीं उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था.

mithun chakraborty

मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे का नाम महाक्षय चक्रवर्ती हैं. वहीं एक बेटे का नाम नमाशी चक्रवर्ती और एक का नाम उष्मे चक्रवर्ती है. जबकि बेटी का नाम दिशानी चक्रवर्ती है. बहुत जल्द नमाशी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं. वहीं मिथुन दा के बड़े बेटे महाक्षय भी फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन वे सफल नहीं रहे हैं.

Mithun Chakraborty

साथ ही आपको बता दें कि मिथुन की बहू भी ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है जिनका नाम मदालसा शर्मा है. मदालसा मिथुन के बड़े बेटे महाक्षय की पत्नी हैं. चाहे महाक्षय फिल्मों में फ्लॉप रहे हो लेकिन मदालसा काफी चर्चित हैं. बता दें कि मदालसा शर्मा एक टीवी अभिनेत्री हैं और उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है.

madalsa sharma

मदालसा शर्मा लंबे समय से चर्चित धारावाहिक ‘अनुपमा’ में नज़र आ रही हैं. इस धारावाहिक में वे काव्या गांधी का रोल अदा कर रही हैं. मदालसा ने इस शो के बलबूते अपनी ख़ास पहचान बना ली है. वैसे आपको बता दें कि शुरू से ही मदालसा के घर में फ़िल्मी माहौल रहा है. उनकी मां का नाम शीला डेविड है जो कि कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनके पिता अनिल शर्मा एक फोटोग्राफर हैं.

madalsa sharma

मदालसा शर्मा टीवी की दुनिया का अब एक लोकप्रिय नाम बन चुकी हैं. वे अपनी अदाकारी के साथ ही अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. बता दें कि अक्सर मदालसा अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें साझा कर फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.

madalsa sharma

बता दें कि मदालसा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तगड़ी फैन फ़ॉलोइंबग बना रखी है. अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करने वाली मदालसा ने एक बार फिर से फैंस के होश उड़ा देने वाली तस्वीरें पोस्ट की है. नई तस्वीरों में वे बिस्तर पर लेटकर पोज दे रही हैं. नई तस्वीरों में मदालसा सफ़ेद रंग के कपड़ों में नज़र आ रही हैं.

madalsa sharma

इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी दो हॉट तस्वीरें साझा करने के साथ मदालसा ने लिखा है कि, ”आकाश अब स्वप्निल पोस्टकार्ड है, बादल कम बारिश से भरे हुए हैं, सूरज हर दिन थोड़ा मजबूत होता है. यहाँ एक स्नान वस्त्र पहनना और अपने स्वयं के व्यवसाय पर ध्यान देना है”.

madalsa sharma

मदालसा की ये तस्वीरें ख़ूब सुर्ख़ियों में बनी हुई है. बिस्तर पर लेटी मदालसा मुस्कुराते हुए पोज दे रही है और उनका यह कातिलाना अंदाज फैंस के दिल जीत रहा है. बता दें कि मदालसा ने इस फोटोशूट के दौरान अपने बालों को खुला हुआ रखा था और उन्होंने लाइट मेकअप कर रखा था.

madalsa sharma

मदालसा की तस्वीरों को करीब 20 हजार लाइक मिले है. वहीं फैंस कमेंट्स भी ख़ूब कर रहे हैं. मदालसा अब तक इंस्टा से 1400 से अधिक पोस्ट कर चुकी है. उन्हें इंस्टा पर 13 लाख (1.3 मिलियन) अधिक लोग फॉलो करते हैं. जबकि मदालसा खुद 742 लोगों को फॉलो करती हैं.

madalsa sharma

30 साल की मदालसा ने महाक्षय से साल 2018 में शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर ख़ूब वाहवाही लूटी थी.

madalsa sharma

जानकारी के मुताबिक मदालसा शर्मा ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी काम किया है. मुख़्य रुप से वे तेलुगु फिल्मों में नज़र आई हैं. उन्होंने अब तक दिल साला सनकी, रामलीला सहित कई फिल्मों में काम किया है. फ़िलहाल वे छोटे पर्दे पर नाम कमा रही हैं.

madalsa sharma with mahaakshay

Back to top button