"हमें आज़ादी नहीं चाहिए, हम पहले से ही आज़ाद हैं" एक बच्चे ने ज़ी न्यूज़ से बात करते हुए कहा। 9 जुलाई को हुई बुरहान वानी की हत्या के बाद कश्मीर हिंसा का सामना कर रहा है । आतंकी संगठन हिजबूल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान भारतीय सुरक्षा एजन्सि के द्वारा मार गिराया गया । तब से अब तक हुई हिंसा में 43 लोग और 2 पुलिस वाले अपनी जान गंवा चुके हैं । इस मुद्दे पर पाकिस्तान ने फिर से अपना रोना शुरू कर दिया । परंतु कश्मीर के बच्चो का ये जवाब पाकिस्तानी हुकूमत के दावों को धो डालेगा । देखें विडियो : अगले पेज पर देखें विडियो : https://www.youtube.com/watch?v=Zuce0_K1doI अपनी राय नीचे दिये हुए कमेंट बॉक्स में लिखें :