Bollywood

अंबानी की पत्नी से शादी करना चाहते थे संजय दत्त, जोर-शोर से चला अफ़ेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता

80 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री और उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी आज (11 फरवरी) 64 साल की हो गई हैं. 11 फरवरी 1958 को टीना का जन्म मुंबई में हुआ था. टीना ने अपने समय में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. टीना अपनी अदाकारी के साथ ही अपने अफ़ेयर्स को लेकर भी ख़ूब सुर्ख़ियों में रही हैं.

tina ambani

टीना का अफ़ेयर हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना से भी चला है. दोनों लंबे समय तक साथ रहे लेकिन फिर अलग हो गए. यह उस समय की बात है जब राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया अलग-अलग रहने लगे थे. वहीं टीना का दिल सुपरस्टार संजय दत्त के लिए भी धड़का था.

tina ambani

संजय दत्त और टीना का रिश्ता भी फ़िल्मी गलियारों में काफी सुर्खियां बटोर चुका था. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और विवाह बंधन में भी बंधना चाहते थे हालांकि किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया और दोनों शादी नहीं कर पाए. आइए आज आपको संजय दत्त और टीना अंबानी की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं.

tina ambani and sanjay dutt

संजय दत्त ने तीन-तीन शादियां की है और उनके कई अभिनेत्रियों संग रिश्ते रही हैं. इनमें टीना अंबानी का नाम भी शामिल है. टीना के प्यार में संजय पूरी तरह से पागल थे जबकि टीना भी ‘संजू बाबा’ को बहुत पसंद करती थी. एक समय दोनों के अफ़ेयर को लेकर फ़िल्मी गलियारों में ख़ूब चर्चा होती थी.

tina ambani and sanjay dutt

इस बात से तो हर कोई वाकिफ़ है कि एक समय संजय दत्त नशे के बहुत आदी थे. संजू बाबा को एक समय नशे ने बहुत बुरी तरह जकड़ रखा था और नशे की बुरी लत ही संजय को टीना से दूर कर गई. दरअसल एक बहार टीना ने संजय को नशे में धुत पाया था. संजय बिल्कुल भी होश में नहीं थे और वे गलत चीजों की संगत में पड़ गए थे.

tina ambani and sanjay dutt

संजय दत्त को एक बार नेश की हालत में पाकर टीना उनसे नाराज हो गई थी और अभिनेत्री ने अभिनेता से अलग होने का मन बना लिया था. संजय ने इतना नशा कर रखा था कि वे बिल्कुल भी होश में नहीं थे. ऐसे समय में टीना उन्हें छोड़कर चली गई और दोनों का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए ख़त्म हो गया.

tina ambani and sanjay dutt

टीना ने बाद में बिजनेसमैन अनिल अंबानी से शादी की थी. बता दें कि अनिल एशिया के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने छोटे भाई हैं. अनिल और टीना की शादी साल 1991 में हुई थी.

tina ambani

बता दें कि अनिल अंबानी संग विवाह बंधन में बंधते ही टीना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी और फिर कभी फिल्मों की ओर रुख नहीं किया. टीना और अनिल दो बेटों के माता-पिता हैं. एक का नाम जय अनमोल अंबानी और एक का नाम जय अंशुल अंबानी हैं.

tina ambani

बता दें कि टीना ने अपने फ़िल्मी करियर का आगाज साल 1978 में देव आनंद की फिल्म ‘देश-परदेस’ से किया था. उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर देव साहब ने ही दिया था जिसे वे ठुकरा नहीं सकी. टीना ने ‘अधिकार’, ‘बातों-बातों में’, ‘मनपसंद’, ‘रॉकी’, जैसी कई फिल्मों में काम किया था.

Back to top button