पंजाब के सभी दिग्गज नेता हैं करोड़पति: जानिए पंजाब के 8 बड़े नेताओं के पास कितनी है संपत्ति
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इस चुनाव में पंजाब के लगभग सभी दिग्गज नेता किस्मत आजमा रहे हैं। इन नेताओं ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का जो खुलासा किया है उसके मुताबिक लगभग सभी बड़े नेता करोड़पति हैं। इनके पास चल-अचल संपत्ति के अलावा महंगे गहने और लाखों के कैश भी हैं। आपको एक-एक कर पंजाब के 8 बड़े नेताओं की संपत्ति के बारे में बताएंगेः
नवजोत सिंह सिद्धू
सबसे पहले बात नवजोत सिंह सिद्धू की। सिद्धू के पास कुल 1,91,41,213.32 रुपये की चल-अचल संपत्ति है और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के पास 1,37,76,388.88 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। नवजोत सिद्धू के पास इस समय साढ़े तीन लाख रुपये नकद और उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये नकद है।
नवजोत सिद्धू के पास एक 11 लाख की टोयोटा कार, 1.08 करोड़ की टोयोटा लैंड क्रूजर कार और 11.43 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी के अलावा 30 लाख के सोने के आभूषण और 44 लाख रुपये मूल्य की घड़ियां हैं। उनकी पत्नी के पास 70 लाख के आभूषण हैं। पति-पत्नी के पास कोई कृषि भूमि या गैर कृषि भूमि नहीं है। नवजोत सिद्धू 2006 में गैर इरादतन हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता रहे और एक लाख जुर्माना भुगत चुके हैं।
चरणजीत सिंह चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी के पास 1,46,23,584 रुपये और उनकी पत्नी डा. कमलजीत कौर के पास 1,16,25,915 रुपये की चल संपत्ति है। अचल संपत्ति में चन्नी के पास 7,13,25,474 रुपये और उनकी पत्नी के पास 3,26,97,500 रुपये की कृषि, गैर कृषि, कामर्शियल और आवासीय भूमि है। वहीं, बैंक लोन आदि को लेकर चन्नी की देनदारियां 63,29,912 रुपये और उनकी पत्नी की 25,06,962 रुपये की देनदारियां हैं। चन्नी के पास इस समय 1,50,000 रुपये नकद और उनकी पत्नी के पास 50,000 रुपये नकद हैं।
चन्नी के पास 32.57 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर है जबकि उनकी पत्नी के पास 15.78 लाख की सेल्टोस और 30.21 लाख रुपये मूल्य की टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी है। आभूषण के मामले में चन्नी के पास 10 लाख रुपये के और उनकी पत्नी के पास 54 लाख बाजार मूल्य के गहने हैं। इसके अलावा चन्नी ने जिमींदारा फिलिंग स्टेशन में 26,67,000 रुपये का निवेश भी किया है।
भगवंत मान
धूरी सीट से चुनाव लड़ रहे भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सीएम फेस हैं। मान 88,16,000 की अचल संपत्ति और 48,10,174.06 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, उन पर सरकारी और वित्तीय संस्थाओं (बैंक आदि) की कुल 30,35,808 रुपये की देनदारियां हैं। मान के पास इस समय 1.10 लाख रुपये नकद हैं। विभिन्न बैंकों में एफडी, सवधि जमा के रूप में कुल 6,30,172 रुपये हैं।
गाड़ियों के मामले में मान के पास 22 लाख की और 5 लाख मूल्य की दो गाड़ियां हैं। इसके अलावा 3 लाख मूल्य की एक शेवरले कार है। मान के पास 5 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, साढ़े 5 लाख मूल्य का घरेलू सामान और 20 हजार रुपये मूल्य की एक बंदूक है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर के पास 3,55,00,353.64 रुपये और उनकी पत्नी परनीत कौर के पास 4,17,55,940.29 रुपये और हिंदू संयुक्त परिवार (एचयूएफ) के तहत 2,70,07,464 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं जबकि पति-पत्नी 64,94,10,000 रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। इसमें कैप्टन की अचल संपत्ति 13,80,000 रुपये की है। हालांकि हिंदू संयुक्त परिवार अधिनियम के तहत पति-पत्नी के पास 41,02,00,000 रुपये की संपत्ति है।
कैप्टन अमरिंदर के पास इस समय 50 हजार रुपये, उनकी पत्नी परनीत कौर के पास 1 लाख रुपये और हिंदू संयुक्त फैमिली के रूप में 50 हजार रुपये नकद हैं। कैप्टन पर बैंक लोन के रूप में 2453369 रुपये और एचयूएफ के तहत 9,02,00,000 रुपये की देनदारियां भी हैं। विभिन्न बैंकों में एफडी, सावधि जमा और विभिन्न वित्तीय संस्थानों में कैप्टन के पास 55,22,640 रुपये और उनकी पत्नी के 2,15,18,629 रुपये जमा हैं।
इनके अलावा बांड, शेयर व म्युचुअल फंड में कैप्टन के पास 47,59,600 रुपये और उनकी पत्नी के पास 3,67,064 रुपये लगे हैं। हिंदू संयुक्त फैमिली के रूप में भी उन्होंने इस मद में 17,85,050 रुपये लगाए हैं। कैप्टन के पास अपना कोई वाहन नहीं है हालांकि उनकी पत्नी के पास 4.05 लाख की कार और एक 22.04 लाख की इनोवा हैं। कैप्टन के पास 51,68,113 रुपये मूल्य के और उनकी पत्नी के पास 37,75,020 रुपये मूल्य के गहने हैं। इसके साथ ही हिंदू संयुक्त फैमिली के तहत 5460414 रुपये मूल्य के गहने भी हैं।
प्रकाश सिंह बादल
प्रकाश सिंह बादल के पास 8,40,59,199 रुपये की चल संपत्ति है जबकि 6,71,20,319 रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं बैंक लोन के रूप में उन पर 2,74,86,297 रुपये की देनदारी भी है। इस समय उनके पास 2,49,510 रुपये नकद हैं। उनके पास 3.89 लाख का एक ट्रैक्टर है जबकि 6 लाख के आभूषण हैं।
सुखबीर सिंह बादल
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर बादल के पास इस समय 2,65,956 रुपये और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर के पास 1,83,468 रुपये नकद हैं। सुखबीर के पास 2.38 लाख कीमत का ट्रैक्टर है जबकि गहनों के मामले सुखबीर अपनी पत्नी से आगे हैं।
उनके पास 9 लाख रुपये मूल्य के गहने हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 7,24,90,198 रुपये मूल्य के गहने हैं। कुल मिलाकर सुखबीर के पास 25,20,30,034 रुपये और उनकी पत्नी के पास 26,01,51,936 रुपये की चल संपत्ति है। जबकि सुखबीर के पास 4,83,25,417 रुपये मूल्य की और हरसिमरत के पास 18,61,77,250 रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है।
बिक्रम सिंह मजीठिया
बिक्रम सिंह मजीठिया 3,08,83,957 रुपये और उनकी पत्नी गुनीव कौर 3,40,51,039 रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। बिक्रम मजीठिया के पास इस समय 35000 रुपये और गुनीव कौर के पास 5300 रुपये नकद हैं। बिक्रम मजीठिया के पास कोई कार नहीं है। वहीं गुनीव के नाम पर 33.72 लाख रुपये की कारें हैं। गुनीव की अचल संपत्ति 5.19 करोड़ रुपये की है जबकि बिक्रम मजीठिया के नाम सिर्फ 16.82 लाख रुपये की प्रॉपर्टी ही है। गुनीव के पास 32.35 लाख रुपये और मजीठिया के पास 30.50 लाख के गहने हैं।
सुखजिंदर सिंह रंधावा
डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और सीनियर नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा की चल संपत्ति 1,43,45,487 रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति 28,42,058 रुपये की आंकी गई है। सुखजिंदर रंधावा की अचल संपत्ति कुल 2,25,00,000 रुपये है, जिसमें 2,13,35,000 रुपये कीमत की पैतृक संपत्ति है। उनकी पत्नी के नाम कुल 4,40,50,000 रुपये की अचल संपत्ति है। हालांकि सुखजिंदर रंधावा पर बैंक लोन आदि के रूप में 15,93,063 रुपये की देनदारियां भी हैं।
रंधावा के पास एक 2018 माडल की टोयोटा इनोवा कार है, जिसकी कीमत 18,17,000 रुपये है। उनकी पत्नी के नाम कोई वाहन नहीं है। वैसे गहनों के मामले में रंधावा के पास 10 लाख रुपये मूल्य का कड़ा, चेन व 2 अंगुठियां हैं। उनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपये मूल्य की 2 चेन, 4 अंगुठियां, 6 चूड़ियां हैं। रंधावा के पास इस समय 45 हजार रुपये और उनकी पत्नी के पास 44 हजार रुपये की नकदी है।