Bollywood

अजीब तरीके से चलती दिखीं नोरा फतेही, लोग बोले-किस ने आप पर कृपा कर दी है? :Video

अपने डांस और ख़ूबसूरती से लाखों-करोड़ों दिलों में जगह बना चुकी नोरा फतेही अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों का हिस्सा बन जाती है. कभी उनकी तस्वीरें चर्चा में आती है तो कभी उनके वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. वहीं कभी एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाती है.

बता दें कि अक्सर नोरा फतेही अपने फैशन सेंस के चलते भी खबरों में बनी रहती हैं हालांकि फिलहाल तो अभिनेत्री का चर्चा में रहने का कारण एक वीडियो है जो कि सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है और उसमें नोरा फतेही की अजीब सी चाल देखकर फैंस भी काफी हैरान है.

नोरा की चाल पर फिलहाल बवाल मचा हुआ है. नोरा का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो गया है जिसे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने साझा किया है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नोरा फतेही अपनी कार से उतरती हुई नज़र आ रही हैं.

कार से उतरकर नोरा चलने लगती है. उन्होंने हाई हील्स पहन रखी है और उनकी चाल पर फैंस की निगाहें टिकी की टिकी रह गई. उन्हें चलता हुआ देखने के बाद लोग उन पर ख़ूब कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि सफ़ेद रंग की शर्ट और नीले रंग की जींस में नोरा हमेशा की तरह ही काफी ख़ूबसूरत नज़र आ रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


नोरा फतेही का वीडियो देखने के बाद लोगों ने अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया है. समाचार लिखे जाने तक इस वीडियो को 24 हजार से भी अधिक लोगों ने पसंद कर लिया था. वहीं इस पर कमेंट्स भी ख़ूब आ रहे हैं. एक यूजर ने नोरा फतेही को ट्रोल करते हुए कमेंट किया है कि, ”यह जानबूझकर पीछे झुककर चलती है”. वहीं एक ने लिखा कि, ”ये बूढी होने के बाद कैसे चलेगी”. जबकि एक ने लिखा कि, ”ये कभी सीधी क्यों नहीं चल सकती?”

nora fatehi

बता दें कि नोरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपनी एक बिकिनी तस्वीर साझा करते हुए फैंस को अपने साथ वेकेशन पर जाने का ऑफर दिया था.

nora fatehi

वर्कफ़्रंट की बात करें तो हाल ही में नोरा गायक गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो ‘डांस मेरी रानी’ में नज़र आई थीं. जबकि इससे पहले उन्हें अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में देखा गया था. यह फिल्म अगस्त 2021 में प्रदर्शित हुई थी.

Back to top button