Bollywood

77 साल के अमोल पालेकर की अचानक तबीयत बिगड़ी, तुरंत अस्पताल में करवाया गया भर्ती

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अमोल पालेकर की अचानक तबीयत खराब हो गई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट की मानें तो अमोल पालेकर को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

77 साल के अमोल पालेकर की अचानक ही तबीयत खराब हो गई थी ऐसे में उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, वही फैंस को उनकी खबर मिलते ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जा रही है। बता दे इस बात की जानकारी अमोल पालेकर की पत्नी संध्या गोखले ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।

अमोल पालेकर की पत्नी संध्या ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। अमोल पालेकर काफी लंबे समय से बीमार थे जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पत्नी ने बताया कि ज्यादा स्मोकिंग करने की वजह से 10 साल पहले भी उन्हें इस बीमारी की शिकायत हुई थी, तब भी उन्हें काफी लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा था।

amol palekar

बात करें अमोल पालेकर के फिल्मी करियर के बारे में तो उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। बता दें, अमोल पालेकर ने साल 1971 में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘शांतता ! कोर्ट चालू आहे’ से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘नरम गरम’, ‘छोटी सी बात’, ‘सावन’, ‘चितचोर’, ‘रजनीगंधा’, ‘घरौंदा’ और ‘गोलमाल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी। अमोल पालेकर हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं।

इसके अलावा डायरेक्शन में भी उनका करियर काफी सफल रहा। बता दे उन्होंने शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को लेकर साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘पहली’ बनाई थी जिसके चलते उन्हें काफी सफलता हाथ लगी थी। बता दें, अमोल पालेकर को डायरेक्शन के लिए करीब 5 बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें बतौर अभिनेता भी कई अवार्ड हासिल हो चुके हैं।

24 नवंबर 1944 को मुंबई में जन्मे अमोल पालेकर की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही है। बता दें, अमोल पालेकर ने अपने जीवन में दो शादियां रचाई है। उन्होंने पहली शादी 57 की उम्र में चित्रा पालेकर से रचाई थी, लेकिन जल्द ही इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने संध्या गोखले के साथ शादी रचाई।

amol palekar

बता दें, अमोल पालेकर के सिंपल लुक को देखकर उन्हें सिनेमा का आम आदमी भी कहा जाता है। उनका सरल और सहज स्वभाव लोगों को काफी पसंद है। इतना ही नहीं बल्कि उनकी फिल्में भी बहुत ही सरल होती है जो आम लोगों पर निर्धारित होती है। कहा जाता है कि अमोल पालेकर की फिल्म देखकर लोगों को ऐसा लगता है कि वह अपना ही जीवन देख रहे हैं।

amol palekar

Back to top button