पनवदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की हल्दी सेरेमनी का Video हुआ लीक, फैंस में दौड़ी खुशी की लहर
‘इंडियन आइडल 12’ की जीत का खिताब अपने नाम करने वाले पनवदीप राजन (Pawandeep Rajan) आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। उनका नाम अक्सर ‘इंडियन आइडल 12’ की रनर-अप रहीं अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) से जुड़ता रहता है। पनवदीप और अरुणिता की जोड़ी सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की जाती है।
पनवदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) साथ में कई बार परफॉर्म भी कर चुके हैं। जब दोनों एक साथ ऑन कैमरा आते हैं तो इनकी जोड़ी देखते ही बनती है। इस जोड़ी को एक साथ कई सार्वजनिक जगहों पर भी स्पॉट किया गया है। ऐसे में फैंस ये कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
हल्दी रस्म निभाते दिखे पनवदीप-अरुणिता
इस बीच पवन और अरुणिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें दोनों एक हल्दी रस्म का हिस्सा बनते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अरुणिता पीले रंग के सलवार सूट में दिखी तो वहीं पवन येलो कलर के कुर्ते पाजामा में नजर आए। इस हल्दी सेरेमनी में दोनों को साथ देख फैंस सोचने लगे कि कहीं ये जोड़ी शादी के बंधन में तो नहीं बंधने जा रही।
यदि आपको भी लग रहा है कि कपल शादी कर रहे हैं तो अपने दिमाग को उड़ाना बंद कर दीजिए। दरअसल ये हल्दी सेरेमनी का वीडियो पवनदीप की बहन चांदनी की सेरेमनी का है। पनवदीप ने बहन की हल्दी रस्म में ‘इंडियन आइडल 12’ के बहुत से कंटेस्टेंट को बुलाया था। इसमें अरुणिता भी शामिल थी।
पीले रंग में अच्छी लगी जोड़ी
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अरुणिता, पवनदीप की बहन चाँदनी को बड़े प्यार से हल्दी लगा रही हैं। इस दौरान काला चश्मा लगाए पनवदीप राजन भी अरुणिता के पास ही बैठे हैं। इस दौरान अरुणिता और पनवदीप की जोड़ी मैचिंग कलर येलो में बहुत ही प्यारी लग रही है।
पनवदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की हल्दी रस्म का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को देख दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “यार दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हैं।” वहीं दूसरे ने कहा “अब दोनों को शादी कर भी लेनी चाहिए।”
देखें वीडियो
View this post on Instagram
क्या शादी करेंगे पनवदीप- अरुणिता?
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस पनवदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन पनवदीप और अरुणिता शादी करेंगे या नहीं ये तो फ्यूचर में ही पता चलेगा। अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं दिया है। वह एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त ही मानते हैं।