अरबों की मालकिन थीं ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर, इस महल जैसे घर में रहती थीं, देखें खूबसूरत तस्वीरें
‘भारत रत्न’ से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी अब हमारे बीच नहीं रही. 6 फरवरी की सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. जबकि मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम को लता जी का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
लता जी का नाम हमेशा संगीत और हिंदी सिनेमा की दुनिया में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता रहा है और हमेशा लिया जाता रहेगा. उनकी आवाज में ऐसा जादू था जो आज तक किसी और गायिका की आवाज में सुनने को नहीं मिला. 36 भाषाओं में 30 हजार से अधिक गानों को अपनी आवाज देने वाली लता जी का निधन हर किसी के लिए बड़ा झटका था.
लता जी ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रही थी और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया. 8 जनवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वे इसके बाद जीवित अपने घर नहीं लौटी.
6 फरवरी की दोपहर को अस्पताल से लता जा का पार्थिव शरीर उनके घर ‘प्रभुकुंज भवन’ पहुंचा. बता दें कि लता जी का घर मुंबई के पेडर रोड पर स्थित है. इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. आइए आज आपको लता दीदी के घर की सैर कराते हैं.
लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था. वे जब थोड़ी बड़ी हुई तो उनका परिवार महाराष्ट्र आ गया था. उनके पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर और उनकी मां का नाम शेवंती था. लता दीदी पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं. वे कई सालों से ‘प्रभुकुंज’ में रह रही थी. उनका घर दिखने में किसी महल या पांच सितारा होटल की तरह नज़र आता है.
लता जी एक बेहतरीन गायिका तो थी ही वहीं उनकी शख़्सियत भी उसी दर्जे की थी. लता जी बेहद धार्मिक प्रवृत्ति की भी थी.
वे भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य और इष्ट देव मानती थीं. लता जी ने अपने घर में मंदिर में देवी-देवताओं को बड़ी खूबसूरती के साथ सजा रखा था.
लता जी के घर में प्रवेश करते ही बायें हाथ पर एक मंदिर बना हुआ है जो कि काफी खूबसूरत है. मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के साथ ही अन्य देवी-देवताओं को भी स्थान दिया गया है. बता दें कि लता जी अपने घर में हर दिन पूजा-पाठ करती थीं.
लता जी हर साल अपने घर में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बप्पा की स्थापना भी करती थीं. हिंदी सिनेमा के बड़े से बड़े कलाकार लता दीदी के घर पर गणपति दर्शन के लिए आते थे. लता दीदी हर त्यौहार को सादगी के साथ मनाती थीं.
घर में लगाई माता-पिता की बड़ी सी तस्वीर..
लता दीदी अपने माता-पिता का काफी सम्मान करती थी और उनके बेहद करीब थी. बता दें कि लता जी जब महज 13 साल की थी तब उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर का निधन हो गया था. लता जी ने अपने घर में दीवार पर अपने माता-पिता की बड़ी सी तस्वीरें लगा रखी थी.
लता दीदी को संगीत की देवी कहा जाता है. उनके फैंस, बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें मां सरस्वती का रूप मानते थे. जबकि लता दीदी भी मां सरस्वती की पूजा करती थी.
लता दीदी के घर की बालकनी का नज़ारा. बताया जाता है कि लता जी को अपनी बालकनी में समय बिताना बहुत पसंद था. यह तस्वीर लता जी के निधन वाले दिन की है. इसमें उनकी छोटी बहन और गायिका आशा भोंसले नज़र आ रही हैं.
लता दी ने दी थी मुंबई छोड़ने की धमकी…
लता दीदी के घर ‘प्रभुकुंज’ पर एक समय संकट भी मंडराया था. साल 2000 में महाराष्ट्र सरकार ने पेडर रोड से होते हुए फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई थी लेकिन लता जी इसके ख़िलाफ़ थी और उन्होंने इसका विरोध करते हुए यह कहा था कि अगर फ्लाई ओवर बना तो वो मुंबई छोड़ देंगी. बाद में बात आगे नहीं बढ़ सकी.