दीन दयालु कोच को देख कर रह जाएंगे हैरान, कुछ सुविधाएं राजधानी से भी बेहतर
आइये नज़र डालते हैं इस कोच की कुछ ऐसी खासियतों पे जो इसे बाकि बोगियों से बेहतर बनाता है-
सबसे पहला इस बोगी में आपको पानी के लिए बोतल या बोगी से बाहर जा कर पानी खरीदने की जरुरत नहीं क्योंकि प्रत्येक बोगी में 2 एक्वागार्ड लगाया गया है, जिससे आपको निःशुल्क मिनरल वाटर मिलेगा।
शौचालय में बायो प्लांट लगाये गए है और पानी की टंकी के लिए बेहतर किस्म का इंडिकेटर लगाया गया है।
बोगी में एक खास किस्म की ब्रेल लिपि का प्रयोग किया गया है, जो असमर्थ लोगों को अपनी सीटों को ढूंढने में मदद करेगी।
बोगी में ऊपर से लेकर नीचे की सीटों में बेहतर किस्म के फोम का इस्तेमाल किया गया है, जो लंबी यात्राओं में काफी सहायक है। प्रत्येक बोगी में सुरक्षा के मद्देनजर 2 अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग किया गया है।
प्रत्येक सीट के पास चार्जिंग पॉइंट का प्रबंध किया गया है, जो एक बेहद जरुरी कदम बताया गया। गौरतलब है कि इस तरह की सुविधा राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में भी नहीं है। यह कई मायनों में राजधानी और शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनों से भी बेहतर साबित होंगी। रेलवे कोच फैक्ट्री चेन्नई और कपूरथला के साथ ही भोपाल के निशातपुरा में भी इस तरह के कोच तैयार किए जाएंगे।