![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2022/02/shah-rukh-khan-and-gauri-lived-in-this-modest-flat-before-moving-to-the-mannat-10.02.22-1-780x421.jpg)
200 करोड़ के ‘मन्नत’ से पहले इस छोटे से घर में रहा करते थे शाहरुख़ खान, देखें Inside Photos
बॉलीवुड दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में बड़ा नाम हासिल किया है। वहीं उनकी पत्नी गौरी खान ने भी एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी दौर था जब वह साधारण जीवन जीते थे।
लेकिन आज के समय में शाहरुख खान हर साल करीब 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करते हैं और अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित आलीशान बंगला मन्नत में रहते हैं।
इस बंगले से समुद्र की खूबसूरती का नजारा दिखाई देता है। रिपोर्ट की माने तो शाहरुख खान ने इस बंगले को खरीदने के लिए करीब 200 करोड रुपए की कीमत चुकाई थी। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं शाहरुख खान के एक ऐसे घर के बारे में जब वह अपने करियर की शुरुआत के दौरान उस में रहा करते थे। आइए देखते हैं इसकी इनसाइड तस्वीरें…
बता दें, जहां मन्नत में राजा महाराजाओं की तरह रहने वाले शाहरुख खान एक समय पर बांद्रा में 3 बीएचके सी फेसिंग फ्लैट में रहा करते थे। वे ‘अमृत’ अपार्टमेंट में सातवीं मंजिल पर अपनी पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान के साथ रहते थे।
खास बात यह है कि शाहरुख खान की यह प्रॉपर्टी मुंबई में पहली प्रॉपर्टी थी। कहा जाता है कि फिल्म ‘दीवाना’ सुपरहिट होने के बाद शाहरुख खान ने इस प्रॉपर्टी को खरीदा था। वहीं उनकी पत्नी गौरी खान ने इसे बड़े प्यार से ही सजाया था।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान का यह फ्लैट बहुत ही साधारण था जिसमें काले लेदर का सोफा रखा हुआ है। वहीं गौरी खान ने दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स लगाई हुई है जो उनके छोटे से घर को और भी खूबसूरत बना रही है।
वहीं डाइनिंग टेबल पर सिर्फ 4 लोगों को बैठने की जगह है और एक छोटा सा गमला रखा हुआ है। बता दे शाहरुख खान किताब पढ़ने के बहुत बड़े शौकीन है, ऐसे में उन्होंने अपने छोटे से फ्लैट में एक किताब रखने की जगह भी बनाई थी।
अब तो शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मन्नत में रहते हैं लेकिन इस सोसाइटी में आज भी शाहरुख खान के नेम की प्लेट लगी हुई है। आज शाहरुख खान के पास देश के साथ-साथ विदेशों में भी करोड़ों की संपत्ति है। उनके लंदन और दुबई में भी घर है।
दुबई में स्थित गौरी खान के विला की कीमत करीब 24 करोड़ रुपए बताई जाती है तो वहीं लंदन में स्थित बंगले की कीमत 172 करोड रुपए हैं। जबकि मुंबई स्थित मन्नत की कीमत साल 2019 के अनुसार 200 करोड़ रुपए से अधिक की है।