डोभाल की रणनीती से अब बलूचिस्तान में होगी आजादी की जंग
पाकिस्तान के बलोच प्रांत में पिछले 70 वर्षों से आंदोलन कर रहे लोगों ने इतिहास में पहली बार अपनी रणनीति में बदलाव किया है । अब तक वो अपने आंदोलनकारी अपने प्रदर्शन को पाक के मुख्य शहरों से दूर रखा करते थे परंतु अब उन्होने लाहौर कराची जैसे सबसे बड़े शहरों तक पाहुचने की धम्की दे डाली है ।
अब कमर कस ली है बलूचिस्तान प्रांत के लोगों ने की वो अपने देश को पाकिस्तानी हुकूमत से हथियार के बल पे आज़ाद करवाएँगे । बलूचिस्तान के लोगों ने अब पाकिस्तान को सीधी धमकी दी है कि अब वो आत्मरक्षा के बजाय आक्रमण की नीति पर चलेंगे। बलूच सेना अब पाकिस्तान को घर में घुसकर मारेगी। बलूच आंदोलनकारियों की बड़ी नेता नायला बलूच ने कहा है कि अब तक बलूच पाकिस्तान पर सीधे हमला नहीं करते थे और हम पाकिस्तानी हमले से खुद को बचाते रहते थे लेकिन अब बलूच लोग और इंतजार नहीं कर सकते। अब लड़ाई बलूचिस्तान में नहीं पाकिस्तान में होगी और अब जंग का मैदान पाकिस्तान बनेगा।