Interesting

इस लड़की का बेहतरीन डांस देखकर उड़ जायेंगे आपके होश… देखें वीडियो!

डांस का हमारे समाज में हमेशा से ही प्रभाव रहा है। लोगों की दीवानगी डांस के प्रति देखते ही बनती है। आप उन्हें देखकर कह सकते हैं कि उनके जीवन का मकसद ही डांस होता है। वह बेहतरीन डांसर बनने के लिए दिन-रात में फर्क भूल जाते हैं। वह अपने जीवन डांस के प्रति समर्पित कर देते हैं। तब जाकर कहीं वह बेहतर डांस कर पाते हैं। डांस एक कठिन कलाओं में से एक कला है।

आजकल टीवी पर बहुत सारे डांस शो आने लगे हैं। इन डांस शो के आने के बाद एक फायदा हुआ है कि लोगों की डांस के प्रति दीवानगी खुलकर सामने आयी है। पहले लोगों को डांस करना अच्छा लगता था, लेकिन उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए कोई मंच नहीं मिल पाता था। डांस शो ने सबको बराबरी का मंच दिया है। इन शो में कोई भी टैलेंटेड व्यक्ति हिस्सा ले सकता है।

कई डांसर उभरकर आये हैं सामने:

इसके साथ ही सोशल मीडिया ने भी डांस को आगे बढ़ाने का काम किया है। आये दिन कोई ना कोई बेहतरीन डांस का वीडियो इन्टरनेट पर वायरल हो जाता है। इसकी वजह से लोगों को एक प्रेरणा मिलती है कि वह भी अच्छा डांस करके उसका वीडियो बनायेंगे तो वह भी प्रसिद्धि पा सकते हैं। यही वजह रही है कि पिछले कुछ सालों में कई डांसर उभरकर सामने आये हैं।

ब्रेक डांस है एक बहुत ही मुश्किल डांस:

रोबोट डांस के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह एक तरह का काफी मुश्किल डांस है। इस डांस को करते समय आपके शरीर के हर एक हिस्से में अच्छी लचक होनी चाहिए। जो व्यक्ति अपने शरीर के हर हिस्से को अच्छे से मोड़ने में माहिर होता है, वही इस डांस को बेहतर तरीके से कर पाता है। आज हम आपको एक लड़की का बेहतरीन रोबोट डांस दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद यक़ीनन आपके होश उड़ जायेंगे।

सोच में पड़ जायेंगे कि कोई कैसे कर सकता है इतना बेहतर डांस:

दरअसल एक डांस शो के दौरान एक लड़की स्टेज पर आती है। स्टेज पर आते ही लोग उसका तालियों से स्वागत करते हैं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि लड़की कौनसा डांस करने वाली है। लड़की अपने चेहरे पर एक मुस्कान लिए जब डांस शुरू करती है तो लोगों के दिलों की धड़कने रुक जाती हैं। लो आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि कोई इतना बेहतरीन डांस भला कैसे कर सकता है। यकीन मानिये जब आप डांस देखेंगे तो आप भी यही कहेंगे।

वीडियो देखें-

Back to top button