Interesting

महिला के जुगाड़ से चकराया लोगों का सिर, चिप्स के पैकेट से बना दी सुंदर साड़ी, देखें Video

भारत में टेलेंटेड लोगों की कमी नहीं है। यहां आपको हर गली मोहल्ले में एक हुनरमंद शख्स दिख जाएगा। हर किसी का अपना एक खास हुनर होता है। कुछ के हुनर तो इतने अजीब होते हैं कि समझ नहीं आता इन्हें देख तारीफ करें या हंसे। ऐसी ही एक हुनरमंद महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में महिला ने जुगाड़ से एक ऐसी अनोखी साड़ी तैयार की है जिसे देख हर कोई हैरान है। महिला का टेलेंट और फेशन सेंस देख लोग पगला रहे हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा कुछ भी किया जा सकता है। दरअसल इस महिला ने आलू की चिप्स के पैकेट से साड़ी बना डाली।

चिप्स के पैकेट से बनाई साड़ी

हम सभी ने बाजार से आलू की चिप्स खरीदकर खाई है। जब ये चिप्स खत्म हो जाती है तो हम उसके रैपर को डस्टबिन में फेंक देते हैं। लेकिन इस महिला ने चिप्स का हर रैपर संभालकर रखा। इतना ही नहीं उसने इन सभी को मिलाकर उससे साड़ी तैयार कर ली। महिना की इस अनोखी साड़ी को देख लोग अपना सिर खुजा रहे हैं। सोच रहे हैं ये हमने आखिर क्या देख लिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला साथ में आलू चिप्स का पैकेट लेकर उसे कैमरे के सामने दिखाती है। वह कहती है “ओह माय गॉड। आप कहोगे मैं इसे कभी नहीं पहन सकती। लेकिन मैं आपको दिखाती हूं।” इसके बाद महिला जो करती है उसे देख हर कोई दंग रह जाता है। महिला ढेर सारे आलू चिप्स के रैपर से एक साड़ी बना उसे पहन लेती है।

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

महिला की यह अनोखी साड़ी देख लोग बहुत मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी को ये साड़ी पसंद आई तो कोई इसे बकवास या कुछ तो भी कहने लगा। इस वीडियो को साझा करने वाले पेज ने कैप्शन में लिखा है “ब्लू लेज और साड़ी के प्रति प्यार।” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया “साड़ी हो तो ऐसी हो वरना ना हो।”

फिर एक महिला यूजर लिखती है “मैं एक साड़ी प्रेमी हूं। इसे देखकर मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगा। आर्ट और क्रिएटिविटी की आड़ में लोग कुछ भी कर रहे हैं।” फिर एक शख्स कहता है “साड़ी तो आप ने बना ली मैडम। अब ये भी बता दो कि इसे पहनकर आप कहां-कहां घूमेंगी?”

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BeBadass.in (@bebadass.in)

वैसे आपको महिला की ये साड़ी और हुनर कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।

Back to top button