कांग्रेस और केजरीवाल ने कोरोना काल में मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर करके बहुत बड़ा पाप किया: PM
लोकसभा में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किया है। उन्होंने देश में कोरोना महामारी के दौरान विपक्षी पार्टियों खासकर कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाया है। लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में जब लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही थी, उस दौर में कांग्रेस ने मजदूरों को शहर छोड़ने के लिए उकसाया। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में रहने वाले यूपी और बिहार के लोगों को वहां से वापस अपने घर लौटने के लिए प्रेरित किया। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने ऐसा कर बहुत बड़ा पाप किया है।
‘कांग्रेस ने बहुत बड़ा पाप किया‘
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा, ‘कोरोना एक वैश्विक महामारी थी लेकिन उसे भी दलगत राजनीति के लिए उपयोग में लाया गया। क्या यह मानवता के लिए अच्छा है। मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया। कोई भी टोपी पहन लेने की क्या जरूरत है। लेकिन जब आप खड़े ही हो गए हैं (अधीर रंजन की ओर इशारा करते हुए) तो मैं नाम लेकर बोलना चाहता हूं।
इस कोरोना काल में कांग्रेस ने तो हद कर दी। पहली लहर के दौरान देश जब लॉकडान का पालन कर रहा था, जब डब्ल्यूएचओ दुनिया भर के देशों को सलाह देता था। सारे हेल्थ एक्सपर्ट कह रहे थे कि जो जहां पर है वहीं पर रुके। सारी दुनिया में ये संदेश दिया जाता था। क्योंकि मनुष्य जहां जाएगा अगर वो कोरोना से संक्रमित हैं तो कोरोना साथ ले जाएगा।’
‘महाराष्ट्र से मजदूरों को धकेला गया‘
मोदी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘तब कांग्रेस के लोगों ने क्या किया, मुंबई के रेलवे स्टेशन पर खड़े रहकर के मुंबई छोड़कर जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए श्रमिकों को मुफ्त में टिकट दिया गया। लोगों को प्रेरित किया गया कि जाओ महाराष्ट्र में हमारे पर जो बोझ है, वो जरा कम हो और जाओ तुम उत्तर प्रदेश के हो, तुम बिहार के हो, जाओ वहां कोरोना फैलाओ…. आपने यह बहुत बड़ा पाप किया। महा अफरा-तफरी का माहौल खड़ा कर दिया। आपने हमारे श्रमिक भाइयों-बहनों को अनेक परेशानियों में धकेल दिया।’
‘दिल्ली से मजदूरों को निकाला गया’
पीएम मोदी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को भी घेरते हुए कहा, ‘उस समय दिल्ली में जो सरकार थी. जो है, उसने तो जीप पर माइक बांधकर के दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी में गाड़ी घुमा करके लोगों को कहा- संकट बड़ा है। गांव जाओ, घर जाओ। दिल्ली से जाने के लिए बसें दीं। आधे रस्ते छोड़ दिया और श्रमिकों के लिए हर-एक मुसीबतें पैदा कीं। उसकी वजह से जिस यूपी में, उत्तराखंड में पंजाब में जहां कोरोना की इतनी गति नहीं थी. इतनी तीव्रता नहीं थी, इस पाप के कारण कोरोना ने वहां भी अपने चपेट में ले लिया।’
विपक्ष के रवैये पर सवाल
पीएम मोदी ने लोकसभा में कोरोना काल के दौरान विपक्ष के रवैए पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘बीते दो सालों में सौ सालों का सबसे बड़ा वैश्विक महामारी संकट पूरी दुनिया की मानव जाति झेल रही है। जिन्होंने भारत के अतीत के आधार पर भारत को समझने का प्रयास किया उनको तो आशंका थी- इतना बड़ा विशाल देश, इतनी बड़ी आबादी, इतनी विविधता, ये आदतें, ये स्वभाव।
शायद ये भारत इतनी बड़ी लड़ाई नहीं लड़ पाएगा। भारत अपने आपको बचा नहीं पाएगा। यही उनकी सोच थी लेकिन आज स्थिति क्या है। मेड इन इंडिया कोविड टीके दुनिया में सबसे प्रभावी हैं। आज भारत शत प्रतिशत पहली डोज के निकट करीब-करीब पहुंच रहा है। लगभग 80 प्रतिशत सेकंड डोज उसका पड़ाव भी पूरा कर लिया है।’