ट्विंकल खन्ना मशहूर अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में श्रीमती फनी बोन्स के नाम से अपना लेख लिखती हैं। ट्विंकल अपने कॉलम के ज़रिए समाज में हो रही असामाजिक बातों को सामने लाती हैं। उनकी बातें सटीक और स्पष्ट होती हैं जिसकी वजह से उसका असर भी उतनी ही तेज़ी से होता है। अब ट्विंकल ने अपने लेख के ज़रिए स्त्री जाती को लेकर जो सोच लोगों की बनी है उसपर आघात किया है। इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा की स्मृति अब इतनी बड़ी मंत्री बन गई हैं लेकिन अब भी उनके ब्लाउज का साइज़ चर्चा का विषय होता है।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर करण जौहर के शो में ट्विंकल खन्ना और अक्षय का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा था। इसमें ट्विंकल ने अपनी किताब ‘मिसेज फनीबोन्स: शी इज जस्ट लाइक यू एंड अ लॉट लाइक मी’ को मुंबई में लॉन्च किया था। ट्विंकल से फैमिली डॉक्टर की मौजूदगी में प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातें शुरु की गई तों उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट के बारे में ऐसी बात कही, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।