स्वर कोकिला, भारत रत्न, लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार उन्हीं पुरोहित ने कराया जिन्होंने बाला साहब ठाकरे का अंतिम संस्कार कराया था। लता मंगेशकर को मुखाग्नि देने से पहले उन्हें बंदूक की सलामी दी गई। लता जी को मुखाग्नि देते ही माहौल बेहद गमगीन हो गया। लोगों की आंखों से आंसू गिरने लगे।
#WATCH मुंबई: भारत रत्न लता मंगेशकर को शिवाजी पार्क में स्टेट ऑनर दिया गया। pic.twitter.com/SSHDuWTMvl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2022
पीएम मोदी हुए शामिल
View this post on Instagram
भारत रत्न लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। एयरपोर्ट से सीधे शिवाजी पार्क पहुंचे पीएम मोदी ने लता जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके पार्थिव शरीर की परिक्रमा की। पीएम मोदी ने लता मंगेशकर भाई हृदयनाथ मंगेशकर औऱ परिवर के दूसरे सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।
उद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजिल
View this post on Instagram
पीएम मोदी के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्ध ठाकरे ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, एनसीपी चीफ शरद पवार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजिल दी
शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि
लता मंगेशखर के निधन बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी काफी दुखी दिखाई दिए। शाहरुख लता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने शिवाजी पार्क पहुंचे और उन्हें पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजिल दी। शाहरुख ने लता जी के पार्थिव शरीर की चारो तरफ परिक्रमा भी लगाई।
अंतिम संस्कार में उमड़ा बॉलीवुड
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शाहरुख के अलावा एक्टर आमिर खान, एक्टर रणवीर सिंह और संगीतकार शंकर महादेवन भी शिवाजी पार्क में हुए अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। लता जी के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में बॉलीवुड से जुड़े लोग पहुंचे। जावेद अख्तर, श्रद्धा कपूर समेत पुरानी, नई सभी पीढ़ी के बॉलीवुड कलाकार वहां पहुंचे।
पत्नी अंजली के साथ पहुंचे सचिन तेंदुलकार
View this post on Instagram
भारत रत्न लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में महान क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। उन्होंने भी अपनी पत्नी के साथ लता जी के पार्थिव शरीर की परिक्रमा भी की।
अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़
View this post on Instagram
इससे पहले लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क लाया गया। अंतिम यात्रा में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों हुजूम उमड़ा। हर कोई उनकी एक आखिरी झलक पाने की ख्वाहिश लिए गाड़ी के पीछे पीछे चल रहा था।
अमिताभ बच्चन घर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे
View this post on Instagram
इसके पहले लता मंगेशकर के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके मुंबई स्थित निवास पर लाया गया। जहां श्रद्धांजलि देने वाला का तांता लग गया। महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ उनके घर प्रभुकुंज पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां भी बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों का तांता लगा रहा।
राष्ट्रीय शोक, 2 राज्यों में छुट्टी का ऐलान
लता मंगेशकर के निधन से सभी दुखी हैं. देश में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। अब महाराष्ट्र सरकार ने कल यानी 7 फरवरी को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी कल लता दीदी के सम्मान में आधे दिन की छुट्टी का एलान हुआ है।