देश में सबसे महंगी कार के मालिक बने मुकेश अंबानी, इस कीमत में दूसरी कंपनी की 100 कार आ जाए
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया और भारत के साथ ही एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी अपनी रईसी के लिए पूरी दुनिया में चर्चित है. मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक तो है ही वहीं वे खुद से जुड़ी हर एक चीज के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं.
चाहे मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया’ हो या उनकी कंपनी या उनकी काम करने की शैली हो या फिर उनका परिवार सभी सुर्ख़ियों का हिस्सा बने रहते हैं. मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया’ दुनिया के सबसे कीमती घरों में से एक है. वहीं अंबानी के कार कलेक्शन में भी एक से बढ़कर एक बेहद कीमती गाड़ियां शामिल है.
कारों के मामले में अब मुकेश अंबानी के नाम एक और ख़ास उपलब्धि दर्ज हो गई है. अंबानी और उनके परिवार के पास कई लग्ज़री और बेशकीमती गाड़ियां है हालांकि अब अंबानी ने जो गाड़ी खरीदी है उसने उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा दी है.
अंबानी ने हाल ही में एक नई गाड़ी खरीदी है जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है और वे इसके साथ ही भारत की सबसे महंगी कार वाले व्यक्ति भी बन गए है. बता दें कि अंबानी के गैराज में अब नई चमचमाती रोल्स रॉयस एसयूवी गाड़ी आ गई है. यह कार उनकी अब तक की कारों में सबसे महंगी, लग्जरी और ख़ास है.
अंबानी के कार कलेक्शन में अब अल्ट्रा-लक्जरी रोल्स रॉयस हैचबैक शामिल हो गई है. सबसे पहले तो कार को इसकी कीमत ही ख़ास बनाती है जो कि 13.14 करोड़ रुपये है. वहीं इसके फीचर्स भी बेहद कमाल के है. बता दें कि यह अब देश में सबसे महंगी कार बन गई है और इसे खरीदने वाले मुकेश सबसे महंगी कार वाले भारतीय बन गए है.
VIP नंबर के लिए खर्चे 12 लाख रुपये…
अब जब अंबानी ने 13 करोड़ रुपये की कार खरीदी है तो नंबर भी ख़ास होना चाहिए. जानकारी के मुताबिक़, अंबानी ने VIP नंबर के लिए ही 12 लाख रुपये की रकम खर्च कर दी है. कार का नंबर “0001” बताया जा रहा है.
20 लाख रु दिया टैक्स…
अंबानी ने इस लग्जरी और बेशकीमती कार के लिए रोड सेफ्टी टैक्स के लिए ₹40,000 रुपये और ₹20 लाख का एकमुश्त टैक्स भुगतान किया है. जानकारी के मुताबिक़, इसका पंजीयन 30 जनवरी को किया गया था और इसका पंजीयन 15 साल तक यानी कि 30 जनवरी, 2037 तक वैध है. बता दें कि इस कंपनी की कार अजय देवगन और भूषक कुमार के पास भी है हालांकि उसकी कीमत इससे कम है.