16,36,75,45,861 रुपए में बिकेगा ये खिलाड़ी, होगी दुनिया की सबसे बड़ी डील!
नई दिल्ली – आईपीएल में कोई 20 या 25 करोड़ तक बिकता है तो हम मानते हैं कि ये खिलाड़ी तो काफी महंगा बिका। हाल में फोर्ब्स की टॉप-100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची जारी हुई थी, जिसमें धौनी की सालाना इनकम 28.7 मिलियन डॉलर (तकरीबन 2 अरब रुपये) बताई गई थी। जो भारत के एकमात्र खिलाड़ी थे। लेकिन अब ऐसे डील होने जा रही है जो खेल जगत की सबसे महंगी डील होगी। Neymar transfer from Barcelona to psg. इसमें धौनी और कोहली जैसे खिलाड़ी तो काफी दुर रह जाएंगे।
खेल इतिहास का सबसे महंगी डील :
फुटबॉल व बॉक्सिंग के खिलाड़ियों के क्लबों में अक्सर बदलाव होता रहा है। 4 साल पहले फुटबॉलर गेरेथ बेल जो टोटेनहेम स्पर क्लब से खेलते थे, उनको स्पेनिश फुटबॉल क्लब रीयल मैड्रिड ने 100 मिलियन यूरो (तकरीबन 7.5 अरब रुपये) में खरीदा, जिसे अबतक दुनिया की सबसे मंहगी डील मानी जा रही थी। लेकिन, अब सभी रिकॉर्ड टूटने जा रहे हैं। दरअसल, ब्राजील के नेमार जूनियर को फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) 196 मिलियन पाउंड (तकरीबन 16.5 अरब रुपये) में खरीदने जा रहा है। जो दुनिया की सबसे महंगी डील होगी।
ब्राजील और बार्सिलोना से खेलते हैं नेमार जूनियर :
नेमार जूनियर का पूरा नाम नेमार डा सिल्वा सांटोस जुनियर है। नेमार का जन्म 5 फरवरी 1992 को मोगी क्रूजेस, ब्राजील में हुआ था। वो ब्राजील और बार्सिलोना के लिए फुटबॉल खेलते हैं। 17 की उम्र में सांतोस तरफ से खेलते हुए उन्होंने 54 गोल किये जिसके बाद वो पूरी दुनिया में छा गए। इसके एक साल बाद ही साल 2009 में उन्हें ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया। साल 2014 के फीफा विश्व कप में उन्होंने चार गोल किए। नेमार साल 2011 में वर्ल्ड सॉकर यंग प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड जीत चुके हैं।
बार्सिलोना नेमार के जाने के बाद अब ये करेगा :
नेमार इस डील के फाइनल होने से पहले बार्सिलोना से खेलते हैं। जिसमें लिओनेल मैसी, लुइस सुआरेज, स्पेन के मार्सिलो जैसे कई महान खिलाड़ी हैं। लेकिन नेमार के जाने से उनको काफी नुकसान होगा। जिसकी भरपाई के लिए वो एक नहीं बल्कि दो शानदार खिलाड़ियों को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। जिन दो खिलाड़ी को खरीदने का प्लान बार्सिलोना कर रहा है उसमें पेरिस सेंट-जर्मेन के मार्को वेराटी और मोनाको के युवा धुरंधर काइलियन बापे शामिल हैं। आपको बता दें कि फुटबॉल, क्रिकेट के मुकाबले दुनिया भर में सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाला खेल है।