Bollywood

फिर बिगड़ी दिग्गज़ गायिका लता मंगेशकर की तबीयत, वेंटिलेटर पर किया शिफ्ट, शुरू हुआ दुआओं का दौर

दिग्गज़ और महान गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. लता जी 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है. उन्हें कोरोना हुआ था और निमोनिया भी था. लेकिन बीते दिनों लता जी ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली थी लेकिन एक बार फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई है.

lata mangeshkar

जानकारी के मुताबिक़, लता जी को दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा है. अस्पताल की ओर से इस संबंध में बड़ा बयान सामने आया है. अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने लता जी की तबीयत पर बयान देते हुए कहा है कि, ”दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है. वह वेंटिलेटर पर है. वह अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी”.


92 वर्षीय गायिका की तबीयत पर उनके परिवार ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. दोबारा तबीयत बिगड़ने से लता जी के परिवार के साथ ही देश-दुनिया में फैले उनके फैंस भी चिंता में पड़ गए हैं. फैंस लता जी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. देशभर में दिग्गज़ गायिका के लिए प्रार्थना की जा रही है.

lata mangeshkar

बीमारियों के साथ ही लता जी को उम्र के कारण भी उनके शरीर का साथ मिलने में परेशानी हो रही है. 92 साल की लता जी के स्वास्थ्य पर फिलहाल ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर्स ने पैनी नज़र बना रखी है.

lata mangeshkar

लता जी को कोरोना वायरस होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वे 8 जनवरी से अस्पताल में ही भर्ती है. हाल ही में खबरें आई थी कि लता जी धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही है. उनकी तबीयत पहले से स्वस्थ है और उन्हें वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया था हालांकि अब उन्हें दोबारा वेंटिलेटर का सहारा लेना पड़ा है. इस ख़बर ने हर किसी को चिंतित कर दिया है.

lata mangeshkar

कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव…

बीते दिनों लता जी ने कोरोना से भी जंग जीत ली थी और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वे स्वस्थ हो ही रही थी कि दोबारा उनकी तबीयत बिगड़ी और अब वे फिर से वेंटिलेटर पर आ गई. ब्रीच कैंडी अस्पताल में वे आईसीयू वार्ड में भर्ती है.

lata mangeshkar

7 दशक लंबा करियर, 30 हजार गानों को दी आवाज…

गौरतलब है कि लता जी हिंदी सिनेमा और भारत की सबसे पसंदीदा, लोकप्रिय, महान और दिग्गज़ गायिका मानी जाती है. उन्होंने 30 हजार से ज़्यादा गानों को अपनी आवाज दी है. लता जी की आवाज ने हर किसी को दीवाना बनाया है. लता मंगेशकर ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं.

देश के सबसे ऊंचे सम्मान ‘भारत रत्न’ सहित ढेरों अवार्ड्स से हुई सम्मानित…

लता जी को स्वर-साम्राज्ञी”; “राष्ट्र की आवाज”; “सहराब्दी की आवाज”; “भारत कोकिला” जैसे नाम दिए गए हैं. उन्हें भारत के सबसे ऊंचे सम्मान ‘भारत रत्न’ के साथ ही पद्म भूषण, पद्मविभूषण, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड सहित ढेरों अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है.

Back to top button